Earthquake in China: चीन में भूकंप ने मचाई तबाही, 6.1 तीव्रता के झटकों से ढ़ेर हुई बड़ी इमारतें, 116 लोगों की गई जान

Suruchi
Published on:

Earthquake in China: आज चीन में सोमवार देर रात भूकंप आने से 116 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 400 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। चीन में 6.1 तीव्रता का ये भूकंप गांसू और किंघई प्रांत में सोमवार देर रात को आया था। भूकंप का केंद्र गांसु के लिंक्सिया हुई में साला काउंटी में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे रहा।

बताया जा रहा है यहां पर ऊंची-ऊंची इमारतों के लिए कितना घातक साबित हुआ, इसका नजारा चीन से आई फोटोज और वीडियो में साफ देखा जा रहा है।  बता दें चीन की आपात सेवाओं को भूकंप के बाद मलबे में बदल गई कई इमारतों से लोगों को सही-सलामत निकालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी सरकार और प्रशासन के सभी टीम के मेंबर्स से ऑल आउट ऑपरेशन चलाने को कहा है।

चीन से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें कई बड़ी-बड़ी बिल्डिंग को मलबे में बदलते होते हुए देखा जा रहा है। इस दौरान लोगों को अपने घरों से निकाल कर किसी सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भागते भी नजर आ रहे है। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कई गांवों में इस भूकंप के बाद बिजली और पानी की सप्लाई भी कट गई है। इसके साथ ही आपात कालीन सेवाओं के कई वाहनों को लोगों की सहायता के लिए प्रभावित क्षेत्रों में भागते देखा जा रहा है।