Earthquake : MP के शहडोल और अनूपपुर जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Deepak Meena
Published on:

Earthquake In MP : रविवार को छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश के शहडोल और अनूपपुर जिले मैं भूकंप के झटके महसूस किए गए धरती को कांपता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई और सब अपने घरों से बाहर निकल गए। जानकारी के लिए बता दें कि 2:18 पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई है। गौरतलब है कि, पिछले कुछ समय से लगातार देश के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। वही छत्तीसगढ़ से सटे मध्य प्रदेश के शहडोल और अनूपपुर के जिलों में भी हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

बता दें कि, हाल ही में दिल्ली एनसीआर में भी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे पिछले कुछ समय में देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। बार-बार धरती में होने वाले कंपन से लोगों के बीच में भी दहशत का माहौल बना हुआ है।