शिमला: हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां आज यानी बुधवार की सुबह भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं.जानकारी के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्कैल पर 3 से ज्यादा रही थी. हालांकि अब तक किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 24 नवंबर को चार बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. खास बात है कि शिमला में लगातार तीन बार धरती हिली थी. वहीं, अब दिसंबर में यह दूसरा भूकंप सामने आया है. इससे पहले 17 दिसंबर की रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.