सुबह-सुबह मेरठ और कश्मीर में हिली धरती, 3.6 की तीव्रता पर महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

Mohit
Published on:
earthquake

आज यानी गुरुवार की अल सुबह मेरठ और कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. जानकारी के अनुसार, दोनों ही जगहों पर भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए. हालांकि भूकंप की वजह से अब तक किसी भी तरह के नुकसान को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है.

भूकंप की जानकारी देने वाले नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के कटरा और यूपी के मेरठ में आज सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. कटरा में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया तो वहीं मेरठ में इसकी तीव्रता 2.7 रही.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, कटरा में सुबह 5 बजकर 8 मिनट पर भूकंप आया था. इसकी गहराई 5 किमी थी. वहीं, मेरठ में सुबह 7 बजकर 3 मिनट पर भूकंप के झटके आए और इसकी गहराई जमीन से 10 किमी अंदर थी.