तीन दिनों में दूसरी बार अफगानिस्तान में हिली धरती, 4.5 तीव्रता पर महसूस किए गए भूकंप के झटके

Mohit
Published on:
earthquake shocks

कबूल: आज यानी गुरुवार को अफगानिस्तान में एक बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र काबुल और उत्तर-पूर्व में 122 किमी दूर बताया जा रहा है. बता दें कि भूकंप आज यानी गुरुवार की सुबह आया था. वहीं, रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.5 दर्ज की गई. हालांकि इस भूकंप के झटकों में अब तक किसी भी नुकसान को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक हफ्ते के भीतर देश में दूसरी बार भूकंप आया है. बीते मंगलवार को ही फैजाबाद में 4.5 की तीव्रता से धरती हिली थी. तालिबान के संकट का सामना कर रहे अफगानों पर लगातार मुसीबतें आती जा रही हैं. बीते मंगलवार को अल सुबह 6:08 बजे फैजाबाद के दक्षिणपूर्व में 83 किमी पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस दौरान भी जनहानि की खबर नहीं थी.