‘पहले राजनीति जाति, धर्म..के आधार पर होती थी, कांग्रेस ने भाई को भाई से लड़ाया’ छिंदवाड़ा में बोले BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा

Meghraj
Published on:

देश में आगामी लोकसभा चुनाव का पहला चरण बेहद नजदीक है। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोटिंग होना है। जिसके चलते आज शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्यप्रदेश के दौरे पर है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा सीधी और छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा कर रहे है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा सीधी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा और छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में विवेक बंटी साहू के समर्थन में सभा की है। उन्होंने कहा कि दस साल पहले राजनीति जाति, धर्म, क्षेत्रवाद, अगड़ा-पिछड़ा, उत्तर-दक्षिण पर आधारित होती थी। कांग्रेस ने भाई को भाई से लड़ाने का काम किया।

उन्होंने कहा कि मोदी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी है, राजनीति की संस्कृति, राजनीति की शैली, राजनीति का ढंग, ये सब बदल दिया है। अब राजनीति हो रही, विकास को लेकर हो रही है। वो भी विकास के साथ। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छिंदवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप लोगों का उत्साह देख रहा हूं। ऐसा लगता है कि आपने छिंदवाड़ा को बदलने की ठान ली है।

उन्होंने आगे कहा कि मप्र को कभी बीमारू राज्य कहा जाता था। भाजपा शासन के 20 वर्षों में यह बीमारू राज्य आज देश का अग्रणी राज्य बन गया है। नड्डा ने गठबंधन पर सवाल उठाए हुए कहा कि इंडी अलायंस, घमंडिया अलायंस, ये चुनाव लड़ रहे हैं। निराशा में हैं, परेशान हैं। हार तो सामने है ही। यह अहंकारी गठबंधन दो चीजों को लेकर है। मोदी जी कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ। ये सब परिवार आधारित पार्टियां हैं, परिवार बचाने में लगी हैं।