ई व्हीकल और अत्याधुनिक चार्जिंग स्टेशन का हुआ शुभारंभ

Ayushi
Published on:

इंदौर: मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने प्रदेश की तीनों ही विद्युत वितरण कंपनियों में सर्वप्रथम गो ग्रीन की दिशा में कदम बढ़ाए है। अब कंपनी के मुख्य अधिकारी ई-व्हीकल का इस्तेमाल करेंगे, इससे पेट्रोल, डीजल की बजाए बिजली का उपयोग होगा। साथ ही धुएं, धूल एवं ध्वनि प्रदूषण से मुक्ति भी मिलेगी।

बिजली कंपनी के पोलोग्राउंड मुख्यालय में ही ई व्हीकल योजना एवं अत्याधुनिक चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने किया। प्रबंध निदेशक तोमर ने कहा कि पेट्रोल, डीजल की बजाए बिजली के वाहनों का उपयोग हर दृष्टि से समय की मांग व बचत को बढ़ावा देने वाला है। इससे कार्बन उत्सर्जन घटेगा, हरियाली संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

यहां कंपनी के अधिकारियों के लिए 7 वाहन तेजी से चार्ज हो सकेंगे। कार मात्र 45 मिनट में चार्ज हो सकेगी, जो 450 किमी तक दूरी तय कर सकेगी। इस चार्जिंग स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त बनाया गया है। मुख्य अभियंता श्री एसएल करवाड़िया ने बताया कि बिजली कंपनी इलेक्ट्रीकल व्हीकल योजना को प्रोत्साहित कर रही है, इसी के तहत अत्याधुनिक चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है।

बिजली कर्मचारी/ अधिकारी अपने निजी ई व्हीकल भी यहां आकर सीमित शुल्क पर चार्ज करा सकेंगे। ई व्हीकल सर्विस के नोडल अधिकारी  डीके पाटीदार ने बताया कि इस तरह के चार्जिंग स्टेशन अन्य लोगों के लिए एवं अन्य स्थानों पर खोलने के लिए भी गंभीरता से विचार चल रहा है। यह सुविधा भी शहर के लोगों के लिए सुलभ कराने की दिशा में शासन के निर्देश प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।