इंदौर में कलर कोडिंग से चलेंगे ई-रिक्शा, कलेक्टर ने तय किए रुट

Shivani Rathore
Published on:

स्वछता की पहचान बन चुके शहर इंदौर में एक बार फिर कुछ नया करने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दे कि शहर में तेजी से बढ़ रहे ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में इंदौर शहर को स्वच्छता के साथ यातायात प्रबंधन में भी नंबर 1 बनाने हेतु कई प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में शहर में चलने वाले हजारों ई-रिक्शा के मार्ग विभाजन पर बैठक आयोजित की गई, जिसमें महापौर के निर्देश पर RTO और ट्रेफ़िक पुलिस के अधिकारियों द्वारा बनाये रूट प्लान पर चर्चा की है और ई-रिक्शा संचालन के मार्ग निर्धारित किये गए।

ये रहेंगे ई-रिक्शा के तय रुट

जानकारी के मुताबिक गंगवाल बस स्टैंड से ग्रीन पार्क कॉलोनी, राउ गोल चौराहा से लेकर देवास नाका, मृगनैनी से देवास नाका, गिटार तिराहा से खजराना, पलासिया चौराहा से कनाडिया रोड, अरविंदो हॉस्पिटल से सिटेडल मॉल, बापट चौराहा से देवास नाका, एयरपोर्ट से अरविंदो हॉस्पिटल, मरीमाता चौराहा से सरवटे बस स्टैंड, संजय सेतु से चोइथराम मंडी चौराहा, रेलवे स्टेशन से सियागंज की ओर पटेल प्रतिमा से बिचोली हैप्सी तक, संजय सेतु से राज मोहल्ला बड़ा गणपति होते हुये कृष्ण पुरा छात्री वनवे पर भी ई-रिक्शा चलाए जाएंगे।

वहीं दूसरी ओर रेलवे स्टेशन से मूसाखेड़ी चौराहा तक मधु मिलन चौराहा से भवर कुआं चौराहा, महू नाका से केट रोड, महूनाका से राजेंद्र नगर, नौलखा से देवगुराडिया, महू नाका से अंतिम चौराहा, पार्क रोड से देवास नाका, परदेसी पुरा चौराहा से स्कीम नंबर 140 तक, मालवा मिल चौराहा से स्टार चौराहा, चंदन नगर चौराहा से रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 तक रूट तय किए जाएंगे।

बढ़ती संख्या पर लगेगा लगाम

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि शहर में तेजी से बढ़ती ई रिक्शा की संख्या भी यातायात प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है, जिसे लेकर भी चर्चा की जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि रूट प्लान के साथ-साथ कलर कोडिंग भी की जा रही है ताकि कोई ई रिक्शा तय रुट से अलग रूट पर चलता हुआ दिखाई दे तो ट्रैफिक पुलिस उसे आसानी से चिन्हित कर सके।