भय्यू महाराज की सुपुत्री के सानिध्य में आयोजित होगा दत्त जयन्ती महोत्सव

Akanksha
Published on:

इंदौर। भय्यूजी महाराज प्रणीत सूर्योदय परिवार द्वारा  प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 दिसंबर से श्री दत्त जयंती महोत्सव 2020 का कार्यक्रम बेहद सादगी पूर्वक  आयोजित किया गया है. जो 29 दिसंबर तक चलेगा।यह सभी आयोजन सूर्योदय आश्रम (भारत माता मंदिर) सुखलिया,इंदौर में सम्पन्न होंगे।
उक्त कार्यक्रम में भय्यू महाराज की सुपुत्री कु. कुहू दीदी प्रमुखता से उपस्थित होंगी. कु. कुहू दीदी के उपस्थिति में दत्त जयंती के सभी कार्यक्रम संपन्न होंगे जिसमे सुबह ६ बजे गुरु पादुका पूजन,सुबह ७ बजे दत्ता जन्मोत्सव, ८ बजे दत्त याग, और ९ सद्गुण ध्यान साधना तथा 10 बजे भजन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा. ११ बजे निर्धन लोगो को निशुल्क कम्बल वितरण एवं अन्नदान होगा.इसी दौरान भय्यू महाराज के विचारो की किताबो का प्रकाशन होगा. कार्यक्रम के उपरांत १२ बजे भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया गया है.
इस दरम्यान *कु कुहू की पत्रकारों से वार्ता भी रखी गई है.
कु. कुहू ने इस कार्यक्रम में सभी भक्तो को सहपरिवार उपस्थिति के लिए आवाहन किया है तथा  कोविड-99 को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रमों में शामिल होने वाले आगंतुकों से सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं मास्क का उपयोग अवश्य करने का आग्रह किया गया है।