इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के 16 जुलाई 2023 को भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जी इंदौर संभाग के बड़वानी शहर की बस्ती में पहुंचे थे। वहॉ के रहवासियों ने मुख्यमंत्री जी को बताया था कि वे तथा उनके परिवार के बुजुर्ग सदस्य कई वर्षो से इस जमीन पर निवासरत है, परन्तु उन्हें इस जमीन का मालिकाना हक नही मिला है। इस पर मुख्यमंत्री जी ने कहा था कि उक्त बस्ती के वासी वर्षों से यहॉ पर निवासरत हैं तो उन्हें परीक्षण उपरान्त धारणाधिकार योजना के तहत पट्टे दिये जाये ।
मुख्यमंत्री के घोषणा पर त्वरित कार्यवाही करते हुये बड़वानी कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुये सपेरा बस्ती के 16 परिवारों के पट्टे की कार्यवाही पूर्ण की । मंगलवार को केबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग तथा नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष अश्विनी निक्कु चौहान ने 16 हितग्राहियों को धारणाधिकार योजना में पट्टों का वितरण किया। इस दौरान केबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार अंतिम पक्ति में खड़े व्यक्ति का विकास करना चाहती है और बड़वानी में विकास पर्व के दौरान अंतिम पक्ति में खड़े व्यक्तियों को जमीन का मालिकाना हक मिला है तो आज विकास पर्व का उद्देश्य पूर्ण हुआ ।
इन 16 लोगों को मिले पट्टे
सपेरा बस्ती बड़वानी वासी बसुबाई बद्री, संतोष टन्टू, लट्टू गंगाराम, मोडूबाई सिताराम, किशोर भागीरथ, रतननाथ बिसननाथ, भागीरथ बुदानाथ, सुनिल नानागिरी, शिवा हमीर, बालीबाई भेरू, लाला शेरू, संगीता डंगी, विजय रतननाथ, पंछीनाथ बिशननाथ, माझी गंगाराम तथा कमल गंगाराम को आवासीय पट्टों का वितरण कर धारणाधिकार योजना से लाभान्वित किया गया।