देश में उथल-पुथल के दौरान BJP वरिष्ठ नेताओं की बैठक, पीएम और गृह मंत्री भी होंगे शामिल

Share on:

नई दिल्ली। आगामी 14 फ़रवरी को भारतीय जनता पार्टी की एक बड़ी अहम बैठक आयोजित होने जा रही है। ये मीटिंग बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की है जो 14 फरवरी को दिल्ली में पार्टी कार्यालय में होगी। बता दे कि, इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।

हालांकि अभी मीटिंग का एजेंडा फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन ये मीटिंग ऐसे वक्त में बुलाई गई है। जब पार्टी के सामने किसानों का आंदोलन एक बड़ी चुनौती के रूप में दिल्ली की सरहद पर खड़ा है। वही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसान दो महीने से ज्यादा वक्त से डटे हैं। सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका है। दूसरी तरफ किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है।

बता दे कि, पीएम मोदी खुद कह चुके हैं कि बातचीत के रास्ते खुले हैं। लेकिन किसान नेता कृषि कानूनों की वापसी के बिना आंदोलन खत्म करने पर राजी नहीं हैं। ज्यादातर विपक्षी दल भी किसानों के साथ खड़े हो गए हैं। सड़क पर किसान हैं तो संसद के अंदर विपक्षी सांसद केंद्र सरकार को घेर रहे हैं।

वही आगामी समय में किसान आंदोलन के अलावा पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव भी सामने हैं। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। बंगाल और असम में पार्टी ने पूरी ताकत झोंकी हुई है। जिसके चलते ऐसे में 14 फरवरी को होने जा रही पार्टी के सीनियर नेताओं की इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा की जाती है, ये काफी अहम माना जा रहा है।