Janhvi Kapoor: शूटिंग के दौरान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर दर्शन करने पहुंची जाह्नवी कपूर, पारंपरिक वेशभूषा से जीता फैंस का दिल

Share on:

Janhvi Kapoor Visits Sri Venkateswara Swami Temple: हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री और श्री देवी की लाडली बिटिया एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों जूनियर एनटीआर और नवाब सैफ अली खान के साथ अपनी मोस्ट अवेटेड मूवी ‘देवरा’ की शूटिंग के के लिए ज्यादा से ज्यादा समय हैदराबाद में व्यतीत कर रही हैं। वहीं शूटिंग के दौरान अभिनेत्री ने अपने व्यस्त शेड्यूल से कुछ वक्त निकाला और सोमवार सुबह तिरुमाला मंदिर में भगवान की शरण में आशीर्वाद लेने पहुंचीं।

भक्ति में डूबी दिखीं जाह्नवी कपूर

वहीं सोमवार की सवेरे अभिनेत्री जाह्नवी कपूर पारंपरिक ऑउटफिट लैवेंडर साड़ी में तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में सर नतमस्तक होने के लिए पहुंची थीं। इस बीच अभिनेत्री बिना श्रृंगार किए एकदम सादे और साधारण रूप में दिखाई दी वहीं एक्ट्रेस भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की भक्ति में लीन दिखीं। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर मंदिर में अपने सुरक्षाकर्मी और अपनी टीम के मेम्बर्स के साथ-साथ मंदिर की मैनेजमेंट समिति से घिरी हुई पाई गई। वहीं एक्ट्रेस की ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसके साथ फैंस उनकी सादगी की तारीफ़ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

जाह्नवी की मां श्रीदेवी की भी श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में थी आस्था

दरअसल आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर भारत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। वहीं आपको बता दें कि केवल एक्ट्रेस जाह्नवी ही नहीं, बल्कि उनकी मम्मी श्रीदेवी की भी इस इस मंदिर में बेहद ज्यादा आस्था थीं। वहीं जैसे ही खबर फैली कि जाह्नवी कपूर मंदिर में हैं वैसे ही अभिनेत्री के एक दीदार के लिए वहां जनता की तांता लगा गया। हालांकि, उन्होंने किसी से बिना संवाद किए मंदिर में सिर झुकाया और जल्दी से बाहर निकल गईं।

जाह्नवी कपूर के प्रोजेक्ट

वहीं एक्ट्रेस के प्रोजेक्ट की बात करें तो अंतिम बार नितेश तिवारी निर्देशित मूवी ‘बवाल’ में देखा गया था। इस मूवी में उनकी एक्टिंग की काफी ज्यादा तारीफ भी हुई थी। वहीं इस वर्ष मार्च में अपने बर्थडे पर, जान्हवी ने इसका ज़िक्र किया था कि वह ‘देवरा’ के साथ अपना तेलुगु डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से रेडी हैं, और उन्होंने फिल्म की शूटिंग प्रारंभ होने से पहले निर्धारित मुहूर्तम पूजा में भी पार्ट लिया था।