इंदौर : जनसुनवाई के दौरान पुलिस को मिले 26 आवेदन पत्र, अधिकारियों ने दिए जल्द निराकरण के आदेश

Share on:

इंदौर(Indore) : मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आमजन की शिकायतों का निराकरण करनें एवं समस्याओं का समाधान करनें के लिए प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती हैं। इसी अनुक्रम में आज दिनांक 26.07.22 को पुलिस सभागृह रानी सराय रीगल चौराहा इंदौर पर पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया।

Read More : 19 विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में किया हंगामा, 1 सप्ताह के लिए सदन से बर्खास्त

इस दौरान अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) इंदौर राजेश हिंगणकर एवं अति. पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था)  मनीष कपूरिया के दिशा निर्देशन में पुलिस कमिश्नरेट के अति पुलिस उपायुक्त ज़ोन 1 जयवीर सिंह भदौरिया, अति पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) इंदौर गुरुप्रसाद पाराशर, 03 सहायक पुलिस आयुक्त, 01 निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा उपस्थित रहकर आमजन की शिकायत एवं समस्याओं को सुना।

Read More : सोनिया से ईडी की पूछताछ की कार्यवाही और राहुल गांधी की गिरफ्तारी के बाद इंदौर शहर से युवा कांग्रेस नेता गिरफ्तार

जनसुनवाई के दौरान आज दिनांक को 26 शिकायत आवेदन प्राप्त हुई, जिन्हे जनसनवाई मे उपस्थित अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई मे प्रमुख रूप से धोखाधड़ी, जमीन संबंधी विवाद, आपसी विवाद, महिला अपराध संबंधी सहित अन्य शिकायती आवेदन प्राप्त हुए जिनके निराकण हेतु तत्काल कार्यवाही करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया तथा अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों पर आवेदकों को संबंधित विभाग से संपर्क कर कार्यवाही के लिए बताया गया।