इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान आज सुबह आयुक्त ने एअरपोर्ट क्षेत्र और VIP रोड का किया निरीक्षण

Share on:

इंदौर(Indore) : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा जनवरी 2023 में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट को दृष्टिगत रखते हुए आज प्रातः8 बजे से एयरपोर्ट क्षेत्र एवं वीआईपी रोड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, कार्यपालन यंत्री अशोक राठौर, अनूप गोयल, सहायक यंत्री उपयंत्री एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा इंदौर शहर मैं प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर एयरपोर्ट के प्रवेश एवं निर्गम मार्ग के सामने इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित राजवाड़ा की कलाकृति को हटाकर इसके स्थान पर अन्य आकर्षक कलाकृतियों को लगाने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

आयुक्त पाल द्वारा योजना शाखा अंतर्गत प्रवासी भारतीय दिवस – 2023 हेतु किये जाने वाले प्रस्तावित कार्यो एयरपोर्ट रोड़ का एयरपोर्ट थाने से बिजासन मंदिर तक सड़क का चौड़ीकरण, सौंदर्य करण कार्य एवं अन्य कार्य, एयरपोर्ट रोड का एयरपोर्ट थाने से बिजासन मंदिर तक सड़क का चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण एवं अन्य कार्य का भी निरीक्षण करते हुए दिशा निर्देश दिए गए।इसके साथ ही एयरपोर्ट थाने से इंदौर एयरपोर्ट तक मार्ग में एलईडी लाइट लगाने के लिए संबंधितों को निर्देश दिए गए।

इंदौर एयरपोर्ट थाने से लेकर एयरपोर्ट होते हुए सुपर कारी डोर तक रोड को जोड़ने के लिए एवं सड़क सुंदरीकरण के लिए निर्देश दिए गए।इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है और इंदौर एयरपोर्ट से निकलने पर इंदौर की स्वच्छता एवं सुंदरता को लेकर एयरपोर्ट के आसपास सौंदर्यीकरण कार्य एवं अन्य आवश्यक संधारण कार्य किया जा रहा है।