उज्जैन 16 मार्च: प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को उज्जैन में स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम एक शाम जाबांजों के नाम में कोरोना संक्रमण के दौरान जनता की सेवा में सदैव लगे रहे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
मंत्री डॉक्टर मिश्रा ने सम्मान कार्यक्रम में कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारी प्राणों की बाजी लगाकर मैदान में थे यह दोनों ही उनके लिए सदैव वंदनीय रहेंगे। मंत्री डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए ।
कोरोना काल में इस रोग की भयावहता ने रिश्तो को घायल कर दिया उन्होंने कहा कि वह कोरोना का हाल में उज्जैन आए थे तथा यहां कोरोना के पेशेंट से मिलेंगे लॉकडाउन यदि किसी ने सफल करवाया है तो हमारे जांबाज जवानों ने करवाया है। मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि उनकी नजर में पुलिस विभाग के कॉन्स्टेबल का बहुत बड़ा स्थान है पूरे प्रदेश में इन्हें आवास उपलब्ध कराए जाने और सरकार काम कर रहे हैं। पुलिस का बहुत बड़ा दबाव रहता है उन्हें इससे निपटने के लिए सिखाने की आवश्यकता है।
मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में जब पहिए थम गए थे तब पुलिस के जवान खड़े थे ।लोगों के मन में पुलिस के प्रति श्रद्धा आई है मध्य प्रदेश के पुलिस काबिले तारीफ है।
पुलिस सम्मान कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ,सांसद अनिल फिरोजिया ,पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सपरिवार मौजूद थे.
मंत्री डॉ यादव ने कहा कि कोरोना के दौरान लोग काफी भयभीत थे ।उस समय बीमारी का कोई इलाज भी नहीं था ।ऐसे समय में पुलिस वालों ने अपनी जान की बाजी लगाई ।उस समय के दर्द को हम सभी समझ सकते हैं ।उस समय डॉक्टर मिश्रा उज्जैन संभाग के प्रभारी मंत्री थे। मंत्री डॉ यादव ने पुलिस सम्मान कार्यक्रम के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।
सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि उज्जैन में पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपने घर परिवार से दूर रहकर जनता की सेवा कर रहे थे।इस दौरान कई पुलिसकर्मी संक्रमित भी हुए। परंतु उन्होंने पूर्ण निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। उस समय आम जनता में, लोगों में भय का वातावरण था। पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा जिस प्रकार व्यवस्था संभाली गई वह काबिले तारीफ है और हम सभी को उन पर गर्व है। सांसद ने सभी पुलिसकर्मियों को सलूट किया और सभी को शुभकामनाएं दी।अतिथियों द्वारा कोरोना काल में ड्यूटी रत कोरोनावारीयरस का सम्मान किया गया ।