Indore : मध्य प्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक हलचल पूरे चरम पर देखी जा रही है। मध्यप्रदेश में लगातार बड़े नेताओं के दौरे भी चल रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले कुछ ही दिनों में कई बार मध्यप्रदेश का दौरा कर चुके हैं और आज फिर गृह मंत्री अमित शाह भोपाल दौरे पर आने वाले थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि उनका भोपाल दौरा रद्द हो गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में प्रेस वार्ता को संबोधित करने वाले थे लेकिन अब उनका दौरा रद्द कर दिया गया है। अब अमित शाह कल मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पहुंचेंगे और इंदौर में बहुत कार्यक्रम को संबोधित करने के साथ ही कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
गृह मंत्री अमित शाह कल दोपहर 2:20 पर इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। दोपहर 03:00 बजे से कन्केश्वरी मैदान कार्यक्रम मे आगमन प्रस्तावित है। केन्द्रीय गृहमंत्री का एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक का मार्ग इस प्रकार है एयरपोर्ट टी, थाना एरोड्रम के सामने, कालानी नगर चौराहा, वायरलेस-टी, किला मैदान, महेशगार्ड लाईन, मरीमाता चौराहा, शिवालय, भण्डारी तिराहा, कुलकर्णी भटटा, सुभाष नगर, परदेशीपुरा चौराहा, वाईनशॉप लेफ्ट टर्न, मेडिकल स्टोर कन्केश्वरी मन्दिर, आईटीआई, एक्सिस बैंक तिराहा, धन्नालाल चौक से लेफ्ट टर्न होकर कार्यक्रम स्थल पहुँचेंगे। कार्यक्रम पश्चात होटल मेरियट तक जाने हेतु मारूति नगर चौराहा, बापट चौराहा से होकर होटल मेरियट पहुंचेंगे।
उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी व्दारा इन्दौर संभाग के सभी जिलों से दोपहर 11:00 बजे से 50 हजार कार्यकताओं को 1100 बसों एवं 500 चार पहिया वाहनों आदि के माध्यम से कार्यक्रम स्थल तक वाहनों से लाया जायेगा। जिनका मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी-
1. जिला झाबुआ, अलिराजपुर, धार के कार्यकर्ताओं के वाहन बेटमा, नावदा पंथ, अण्डर ब्रिज से लेफ्ट टर्न लेकर सुपर कॉरीडोर, लवकुश चौराहा, एमआर – 10 ओव्हर ब्रिज, चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा पर कार्यकर्ताओं को उतारने के पश्चात सभी वाहन निर्माणधीन आईएसबीटी बस स्टेण्ड के मैदान में पार्क होंगे।
2. सावेर एवं विधानसभा क्षेत्र-1 से आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहन लवकुश चौराहा, एम. आर – 10 ओव्हर ब्रिज, चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा पर कार्यकर्ताओं को उतारने के पश्चात सभी वाहन निर्माणधीन आईएसबीटी बस स्टेण्ड के मैदान में पार्क होंगे।
3. बुरहानपुर, खण्डवा, खरगोन की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहन राउ, बायपास से होकर कनाडिया ओव्हर ब्रिज के आगे लेफ्ट कट पाईन्ट से सर्विस रोड होटल द पार्क, लाभगंगा चौराहा, स्टार चौराहा, रेडिसन चौराहा, बाम्बे हास्पिटल चौराहा, देवास नाका / निरंजनपुर चौराहा, 136 स्कीम चौराहा होकर बापट चौराहें पर कार्यकर्ताओं को उतारने के पश्चात सभी वाहन यू टर्न लेकर नक्षत्र गार्डन के पीछे सिक्का स्कूल के सामने खाली मैदान / रोड पर पार्किंग में खड़े होंगे।
4. विधान सभा सावेर के क्षिप्रा, मांगलिया की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहन देवास नाका से होकर कार्यक्रम स्थल के पास बापट चौराहें पर कार्यकर्ताओं को उतारने के पश्चात सभी वाहनों को नक्षत्र गार्डन के पीछे सिक्का स्कूल के सामने खाली मैदान / रोड पर पार्क करेंगे।
5. व्हीआईपी वाहन, अधिकारियों के वाहन एव पास धारक वाहन आईटीआई ड्रायविंग स्कूल के मैदान में पार्क होंगे।
भारी वाहनों के आवागमन का परिवर्तित मार्ग
1. उज्जैन से लवकुश की ओर आने-जाने वाले भारी / मालवाहक वाहन सावेर से लेफ्ट मुडकर क्षिप्रा होकर इन्दौर, पिथमपुर, धार की ओर आ जा सकेंगे।
2. इसी प्रकार इन्दौर शहर / राउ, मांगलिया बायपास से आने-जाने वाले भारी / माल वाहक वाहन क्षिप्रा से होकर सावेर होकर उज्जैन आ-जा सकेंगे।
उज्जैन / एयरपोर्ट की ओर आने-जाने वाले सवारी वाहनों के आवागमन का
परिवर्तित मार्ग
जो वाहन उज्जैन की और आवागमन करना चाहते है वह वाहन मरीमाता चौराहें से बाणगंगा, लवकुश चौराहा से अरविन्दों की ओर आ-जा सकेंगे।
एयरपोर्ट पहुँचने के लिये विजयनगर चौराहा, पलासिया, जीपीओ चौराहा, इंदिरा प्रतिमा तिराहा, अग्रसेन चौराहा टावर चौराहा कलेक्टर तिराहा, महूनाका, बडागणपति से कालानी नगर से एयरपोर्ट की ओर आ-जा सकेंगे, साथ ही मधुमिलन, पटेल प्रतिमा, जवाहर मार्ग, राजमोहल्ला से बड़े गणपति होकर एयरपोर्ट की ओर आवागमन कर सकते है।
व्ही. व्ही.आई.पी मार्ग होटल मेरियट से लवकुश चौराहें तक आने-जाने वाले वाहन जो कार्यक्रम में सम्मलित नही हो रहे है का परिवर्तित मार्ग निम्नानुसार रहेगा
सभी प्रकार के वाहन देवास नाका / विजयनगर से रसोमा चौराहा, एलआईजी चौराहा, पलासिया चौराहा या पाटनीपुरा चौराहा, मालवामील चौराहा से रिगल चौराहा, नगर निगम, सुभाष चौक से मरीमाता या राजवाडा की ओर आ-जा सकेंगे।
इसी प्रकार विजयनगर से रेडिसन चौराहा, रोबोट चौराहा, खजराना चौराहा, पिपलियाहाना चौराहा या रिंग रोड से वाहनों का आवागमन किया जा सकेगा। परेशानी से बचने के लिए परिवर्तित मार्ग का इस्तेमाल करें।