कोरोनाकाल में शर्तानुसार मनाया जायेगा दुर्गोत्सव, सीएम चौहान ने दी अनुमति

Share on:

भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि देश की रेकवरी रेट में भी हर दिन इजाफा देखा जा रहा है। साथ ही कोरोनाकाल के चलते त्योहारों में सरकार ने पाबंदिया लगाई थी। लेकिन अब सरकारों ने अर्थव्यवस्था का संतुलन बनाने के लिए लॉकडाउन और पाबंदियों में ढील देना शुरू कर दिया है। जिसके चलते अब मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने शनिवार को कई नए फैसले लिए।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में आने वाले दुर्गा उत्सव के आयोजन की अनुमति देने का फैसला किया है। दुर्गोत्सव में झांकियां लगाने की भी अनुमति देदी गई है। साथ ही 100 लोगों से ज्यादा को इकट्ठे होने की अनुमति नहीं होगी, और मूर्तियों की ऊंचाई जिला प्रशासन द्वारा तय की जाएगी।

इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को बधाई छात्रों और शिक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। सीएम चौहान ने कहा कि,”कोविड-19 के कारण, हम स्कूल नहीं खोल सकते थे लेकिन हमारे शिक्षकों ने हार नहीं मानी। घर पर जाकर और ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से, उन्होंने बच्चों को शिक्षित करना जारी रखा। मैं आज शिक्षक दिवस पर उन्हें बधाई देता हूं।”

साथ ही शिवराज ने कहा, ”हमने पंचायतों के खातों में 1,830 करोड़ रुपये जमा किए थे। इसके बाद, एक और 996 करोड़ रुपये दिए गए और आज फिर से 996 करोड़ रुपये पंचायती राज संस्थाओं को हस्तांतरित किए जा रहे हैं ताकि विकास कार्यों में कोई बाधा न आए।”