बंगाल में इस तरह मनेंगी नवरात्रि, ममता सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

Akanksha
Published on:

कोलकाता : कोरोना के बीच मनाए जाने वाले पावन पर्व नवरात्रि को लेकर अब मध्यप्रदेश सरकार के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इसे लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि इस साल राज्य में दुर्गा पूजा उत्सव आयोजित नहीं होगा. कोरोना के कारण ममता सरकार ने यह बड़ा निर्णय लिया है.

गुरुवार को दिशा-निर्देश जारी किए गए. ममता ने इस पर कहा है कि, दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल चारों ओर खुले हो. वहीं पांडालों में मास्क पहनना अनिवार्य होगा. साथ ही पंडालों में प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर होने के भी निर्देश दिए गए हैं. बंगाल की दुर्गा पूजा समितियों को भी इस दौरान ममता ने बड़ा तोहफा देने की बात कही. ममता ने कहा कि, प्रदेश की हर एक दुर्गा पूजा समिति को राज्य सरकार 50 हजार रुपये का अनुदान देंगी. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के मुताबिक़, नवरात्रि जैसे महापर्व को देखते हुए 80 हजार हॉकरों को एक बार मिलने वाला दो हजार रुपये का अनुदान सरकार की ओर से प्रदान किया जाएगा.

बता दें कि पूरे देश के साथ ही बंगाल में भी कोरोना का आतंक जारी है. अब तक प्रदेश में कोरोना के दो लाख 34 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. जबकि इस महामारी के कारण बंगाल में 1 हजार से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने दुर्गा पूजा को लेकर काफी सख़्ती दिखाई है.