इस बार डमी अतिथि बनना मेरे लिए सबसे कठिन था – महिपाल अजय

Share on:

हर बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day)पर और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस(Republic Day) पर होने वाले जिले के मुख्य समारोह के लिए पूरे आयोजन के 2 दिन पूर्व समारोह की पूरी रिहर्सल की जाती है और इस रिहर्सल में पिछले कई वर्षों से इंदौर के संभागीय जनसंपर्क कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी महिपाल अजय (Mahipal Ajay) डमी मुख्य अतिथि के रूप में परेड की सलामी लेते हैं और ध्वजारोहण करते हैं। यह कार्य उनके लिए काफी चुनौती भरा होता है। क्योंकि उन्हें पूरी तरह से प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ता है और हाव भाव भी अतिथि के जैसे ही रखने पड़ते हैं ।

Must Read – दिग्विजय सिंह पर गृहमंत्री का तीखा वार, कहा- सुपारी ले रखी…

यह और भी चुनौतीपूर्ण होता है कि आम दिनों में वे जिले के जिन वरिष्ठ अधिकारियों के पीछे पीछे चलते हैं इस दिन वह सभी अधिकारी इनके पीछे पीछे चलते हुए नजर आते हैं। महिपाल अजय ने बताया कि इस बार क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में ध्वजारोहण करेंगे इसलिए उनकी डमी के रूप में आज परेड की सलामी लेना और ध्वजारोहण करना काफी चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने कहा कि एक संयोग से ही उन्होंने इस तरह का डमी बनाना प्रारंभ किया था जो आज तक चल रहा है। इस दौरान वे प्रदेश के कई मंत्रियों , गृहमंत्री सहित मुख्यमंत्री के भी डमी के रूप में परेड की सलामी ,परिचय और ध्वजारोहण कर चुके हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews