मौसम की चेतावनी के चलते भोपाल में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा की तारीख में हुआ बदलाव, अब 27 और 28 सितंबर को होगी आयोजित!

RishabhNamdev
Published on:

तेज बारिश के अलर्ट के कारण भोपाल में आयोजित बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा की तारीख में बदलाव किया गया है। जानकारी के मुताबिक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा अब 27 और 28 सितंबर को आयोजित की जाएगी, साथ ही 26 सितंबर को बस शोभायात्रा निकाली जाएगी।

वही जानकारी के अनुसार अब 28 सितंबर को बाबा का दिव्य दरबार सजेगा। इससे पहले, 15 और 17 सितंबर को यह कथा होनी थी, और 14 सितंबर को शोभायात्रा निकाली जानी थी। लेकिन प्रदेश में एक्टिव नए मौसम के सिस्टम के चलते यह कथा की तारीखों में बदलाव किया गया है।

इस दौरान मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि भोपाल में मौसम विभाग ने 14 से 19 सितंबर के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते आयोजित बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा की तारीख में बदलाव किया जा रहा है। वही अब कथा 26 से 28 सितंबर के बीच भोपाल में ही आयोजित की जाएगी।

जिससे सभी कथाप्रेमी इसका आनद ले सके और बाबा के दिव्य दरबार के दर्शन कर सके। जानकारी के मुताबिक इसके साथ ही, 28 सितंबर को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के सानिध्य में अनंत चतुर्दशी का विशाल कार्यक्रम भी होगा, जिसमें गणेश पूजन और विसर्जन भी शामिल होगा।

इस दौरान इसपर चर्चा करते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि लोकप्रिय पं. शास्त्री की कथा सुनने के लिए लोग देशभर से आते हैं, इसी वजह से कथा के लिए तैयारियां उसी उत्साह और संवाद के साथ की जा रही है।