पीलीभीत : टिकैत के पंपलेट से यूपी की सियासत में गर्माहट

Raj
Published on:

पीलीभीत: भारतीय किसान यूनियतन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत(Rakesh Tikait) ने यूपी में भाजपा को हराने की अपील संबंधी पंपलेट जारी किया है। टिकैत ने भले ही बीजेपी पर तंज कसते हुए हराने की अपील कर डाली हो लेकिन उनके इस पंपलेट ने यूपी की सियासत में गर्माहट जरूर ला दी है। बता दें कि राकेश टिकैत ने संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से इस तरह का पंपलेट जारी किया  है और इसमें यह लिखा गया है कि भाजपा किसान विरोधी पार्टी है तथा इस पार्टी को हराकर ही सजा दी जा सकती है। गौरतलब है कि अभी यूपी में विधानसभा चुनाव चल रहे है।

Must Read : इंदौर में लुढ़का कोरोना का आंकड़ा, 150 से कम हुए मरीज

हम तो अराजनीतिक व्यक्ति –

टिकैत ने पंपलेट जारी करने के साथ ही बीजेपी को किसान विरोधी करार दिया है और कहा है कि वे स्वयं अराजनीतिक व्यक्ति है। किसानों को न्याय दिलाने के साथ ही उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए वे स्वयं हमेशा आगे खड़े रहते है। उन्होंने यह भी कहा कि वे वोट की बात करते नहीं है, जिसे जहां वोट देना है, दें लेकिन हम तो सिर्फ बात बताते है, वोट की बात करते नहीं है।

Must Read : Health Tips: सावधान! क्या आप बार-बार हाथ धोते है, हो सकती है हाथों में खुजली

घोषणा पत्र वैसा का वैसा ही –

टिकैत ने यह भी कहा है कि यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने जो घोषणा पत्र बनाया है वह पिछले चुनाव जैसा ही है। इसमें कोई अंतर नहीं दिखाई देता। आज मौजूदा योगी सरकार से कौन नाराज नहीं है, जनता बीजेपी को सजा देगी। उन्होंने कहा कि यूपी में महंगाई तेजी से बढ़ी है, गैस सिलेण्डर पहले चार सौ का आता था वह अब एक हजार का हो गया।