बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुई घटना को लेकर 56 दुकान पर 1 अप्रैल को होने वाला मिलेट मेला निरस्त, शहर में एक बजे तक कई प्रतिष्ठान रहेंगे बंद

Share on:

इंदौर। शहर के 56 दुकान पर होने वाला ईट राइट मिलेट्स मेला एवं वोकेथोन को निरस्त कर दिया गया है। शहर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुई घटना से अब तक 36 लोगों की जान जा चुकी है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस आयोजन को खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा निरस्त कर दिया  गया है।

Read More : घटना स्थल पर पहुंचे CM शिवराज, रहवासियों का फूटा गुस्सा, सरकार के खिलाफ लगाए हाय-हाय के नारे

जानकारी देते हुए 56 दुकान एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने बताया कि शहर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुई घटना से शहर में मातम पसर गया है। हमने अपने शहर के अपनी को खोया है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा 1 अप्रैल को होने वाले मिलेट मेले को आगामी सूचना तक निरस्त कर दिया गया है। अगर भविष्य में इस तरह के मेले का आयोजन किया जाएगा तो अवश्य रूप से सूचना दी जाएगी। इसी के साथ शहर के कई निजी संस्थानों ने बेलेश्वरी महादेव मंदिर में हुई घटना को लेकर 1 बजे अपने संस्थान बंद करने के आव्हान किया है। वहीं कई स्कूल कॉलेज और अन्य संस्थानों में श्रद्धांजलि सभा रखकर 2 मिनट का मौन धारण किया जाएगा।