प्राण प्रतिष्ठा: देशभर के बाजारों में रौनक, भगवा टी शर्ट, झंडे, मूर्तियां हुई स्टाक से बाहर

Suruchi
Published on:

अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम को लेकर देश से लेकर दुनिया भर में हर्ष और उल्लास का माहौल है।ऐसे में राम भक्त अलग -अलग तरीके से पूजन अर्चन कर रहें हैं। वही पूजन सामग्री ,बैनर, पताखों की बाजारों में तंगी आ चुकी है ।

राम मंदिर के भव्य उद्घाटन को लेकर उत्साह का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है, कि दुकानों पर सोने और चांदी की परत चढ़ी महंगी राम मूर्तियों की बिक्री इस कदर हो रही है कि इनका स्टॉक भी कम पड़ गया है. यहां पर जमीन की कीमत सालभर में नौ गुना बढ़ गई है।

बात करें घरों में लगाने वालें झंडों को की तो इसको लेकर लोगों में काफी क्रेज नजर आ रहा है, इसीलिए लोग इन झंडों की खरीदारी जमकर कर रहे हैं. छोटे झंडों की कीमत जहां 300 रुपए है, तो वहीं बड़े झंडों की कीमत 800 रुपए तक है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन होने वाले दीपोत्सव को लेकर बाजारों में दीप पटाखों मोमबत्तियां खरीदने में लोग जुट चुके है।

गौरतलब है राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कल 22 जनवरी को होने वाला है और इसे लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस आयोजन में देश के बिजनेस जगत की कई दिग्गज हस्तियों समेत करीब 8000 लोगों को आमंत्रित किया गया है.एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी से लेकर अरबपति गौतम अडानी रतन टाटा आनंद महिंद्रा तक इसमें शामिल हो सकते हैं.