Gold Silver Price Today: शादियों के शुभ मुहूर्त के चलते सोने चांदी के दामों में आया जबरदस्त उछाल, खरीदने से पहले जानें आज के लेटेस्ट रेट

Simran Vaidya
Published on:

Gold Silver Price Today 14 December 2023 :वहीं आज मार्शगशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर गोल्ड और सिल्वरमें काफी ज्यादा मात्रा में वृद्धि देखी जा रही हैं। आज 2023 के अंतिम महीने यानी दिसंबर में शादी समारोह जैसे ब्याह, मंगनी, मुंडन, गृह प्रवेश, जमाल, नामकरण आदि अनेक रस्मों या रीति रिवाज में लेनदेन काफी ज्यादा देखने को मिलता हैं। वहीं इसमें शादी के सीजन के चलते सोने चांदी की धातुओं समेत पीतल तांबा कांसा धातुओं का भी अधिक से अधिक व्यापार होता हैं। जहां अगर व्यापारियों द्वारा गोल्ड का अच्छा खास बिजनेस कर लिया जाता है। वहीं आज मार्शगशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर गोल्ड और सिल्वरमें काफी ज्यादा मात्रा में वृद्धि देखी जा रही हैं।

वहीं यहां इंदौर में एक बार फिर स्वर्ण और रजत धातुओं के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही हैं। दरअसल शादी ब्याह के माहौल के चलते दूल्हा दुल्हन समेत अन्य बाराती भी अपने लिए गोल्ड और सिल्वर गहनों को शॉपिंग करते हैं। जिसके चलते कुछ देने लेने अर्थात शगुन के हिसाब से तो कुछ खुद पहनने के लिए गोल्ड और सिल्वर आभूषणों की अच्छी खासी खरीदी करते हैं। वहीं यदि आप भी आज सोना चांदी लेने जा रहे हैं तो आज के नए और ताजे दाम जरूर जान लें।

जहां आज यानी 14 दिसंबर को गोल्ड सिल्वर में फिर से बड़ा बदलाव दर्ज किया जा रहा हैं। जिस पर आज इनकी नई प्राइस के अनुसार गोल्ड 57,800 रुपए और सिल्वर का प्राइस 78,500 रुपए के लगभग हो गया हैं। सोने के मूल्यों में 1000 रुपए प्रत्येक 10 ग्राम पर बढ़ोतरी हुई है, वही सिल्वर के रेट्स में भी 25,00 रुपए तक की जबरदस्त वृद्धि हुई है।

22 कैरेट गोल्ड के आज के नए रेट्स

गोल्ड और सिल्वर के रेट्स में निरंतर उलटफेर का क्रम बरकरार हैं। वहीं आज कल इन बड़ी जगहों पर रोजाना स्वर्ण और रजत के आभूषणों में रोजाना अनेकों बदलाव देखने को मिलते हैं। जहां वीरवार अथवा आज 14 दिसंबर को 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 57,700/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 57,800/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में इसका दाम 57,800/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम57,650/- रूपए पर व्यापार कर रही है।

24 कैरेट गोल्ड के ताजे रेट्स

वहीं आज व्यावसायिक सप्ताह के चौथे दिन अर्थात गुरूवार को मार्गशीर्ष मास पर 24 कैरेट गोल्ड आभूषणों के दाम के विषय में बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम स्वर्ण की कीमत (Gold Rate Today) 62,940/- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 63,040/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में कीमत 62,890/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 63,490/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।

सिल्वर गहनों के आज के नए भाव

यहां पर आज 2023 के अंतिम माह के व्यापारी सप्ताह के चौथे दिन और मार्गशीर्ष मास के शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि यानी की गुरूवार के दिन गोल्ड सिल्वर के लेटेस्ट दामों के विषय में बात करे तो सिल्वर के दाम दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 79,500/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 77,700/- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 77,500/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 78,800/- रूपए है।