IPL में खराब फॉर्म के चलते इन 3 खिलाड़ियों का करियर हुआ तकरीबन समाप्त, टीम इंडिया में अब शायद ही मिले जगह

Simran Vaidya
Published on:

टीम इंडिया के 3 प्लेयर्स का IPL करियर अब तक़रीबन समाप्त ही माना जा रहा है। IPL में अपने खराब प्रदर्शन के चलते इन 3 प्लेयर्स का करियर दांव पर लग गया हैं। IPL 2023 सीजन में इन 3 क्रिकेटर्स ने हाथ आए अवसरों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया हैं। IPL 2023 सीजन में खराब परफॉर्मन्स के बाद अब इन 3 खिलाड़ियों को अगले सीजन में कोई भी टीम अपने साथ जोड़ना नहीं चाहेगी।

Team India: खत्म हुआ टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों का करियर! अचानक दुनिया के लिए बन गए विलेन

IPL इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो न सिर्फ युवा प्लेयर्स को अपनी योग्यता दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जाता है बल्कि तजुर्बेदार प्लेयर्स को अपनी प्रतिभा और अपने हुनर को सिद्ध करने में भी सक्षम बनाता है। हालांकि, इस सीज़न में, 3 भारतीय प्लेयर्स – मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, और मनदीप सिंह – यहां अपनी काबिलियत दिखाने में नाकाम रहे हैं और अपने लगातार बेकार फॉर्म के चलते आलोचना का विषय बन गए हैं।

क्रिकेटर मनीष पांडे, जो घरेलू क्रिकेट में निरंतर अच्छी फॉर्म के चलते आईपीएल में अपनी जगह बना पाएं , आईपीएल 2023 सीज़न में अपने प्रदर्शन को एक बार फिर से रिपीट करने में असफल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के साथ उनका यह सीजन बेहद ज्यादा मायूस करने वाला रहा है, क्योंकि उन्होंने सात मैचों में 19 के बेकार औसत के साथ मात्र 133 रन बनाए हैं। इन दिनों मिले मौकों को बड़े स्कोर में तब्दील करने की पांडे की नाकामी ने उन्हें एक बेहद वीक परिस्थिति में डाल दिया है, और उनका आईपीएल करियर करीब करीब समाप्त होता ही नजर आ रहा हैं।

बेकार परफॉरमेंस के कारण टीम इंडिया से बाहर किए गए क्रिकेटर मयंक अग्रवाल भी आईपीएल 2023 सीजन में अपने पांव पसारने के लिए बहुत ही ज्यादा संघर्ष कर रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उनकी परफॉरमेंस बेहद मायूसी भरी रही और वह 9 मैचों में 20.78 की औसत से मात्र 187 रन ही बना पाए हैं। अग्रवाल की बेड फॉर्म ने न सिर्फ उनकी टीम इंडिया में वापसी की संभावनाओं को क्षति पहुंचाई है बल्कि उनके आईपीएल करियर को भी संकट में डाल दिया है।

Also Read – राज्य सरकार की हजारों कर्मचारियों को बड़ी सौगात, मानदेय में हुई बढ़ोतरी, अकाउंट में आएंगे इतने रूपए

वहीं अब बात करें पंजाब किंग्स के बल्लेबाज मनदीप सिंह आईपीएल 2023 में सबसे बेकार परफॉरमेंस देने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 3 मैचों में 4.67 की औसत से मात्र 14 रन बनाए हैं। मनदीप सिंह की बेड फॉर्म से उनकी प्रतिष्ठा को एक बड़ा झटका लगा है और उनका आईपीएल भविष्य लगभग समाप्त होता दिख रहा है।

गौरतलब है कि इन 3 प्लेयर्स को आईपीएल में अपनी प्रतिभा सिद्ध करने के उचित चांस दिए गए हैं, लेकिन अपने खराब फॉर्म के चलते उनका पतन हुआ है। उनका बेड फॉर्म न मात्र उनके बल्कि टीम इंडिया में सिलेक्ट हुए जाने की उम्मीदों को भी समाप्त करता है एवं साथ ही साथ उनके आईपीएल करियर को भी जोखिम में डालता है।

आईपीएल एक अत्यंत ही प्रतियोगी लीग है, और प्लेयर्स से उनकी शक्ति और प्रतिभा के बल पर सबसे श्रेष्ठ परफॉरमेंस की आशा की जाती है। आईपीएल 2023 में मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल और मनदीप सिंह के बेड फॉर्म ने उनके करियर को खतरे में डाल दिया है। यह देखा जाना बाकी है कि क्या वे इस झटके से पीछे हट सकते हैं और भविष्य में अपने करियर को एक बार फिर से जीवित कर सकते हैं।