कोरोना के कारण सरकारी दफ्तर अब सिर्फ 5 दिन लगेंगे

Rishabh
Published on:

भोपाल: मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रदेश की शिवराज सरकार काफी सतर्क और सक्रिय नजर आ रही है, ऐसे में आज कोरोना रोकथाम के लिए CM शिवराज ने राजधानी भोपाल में CM हाउस पर एक हाई लेवल बैठक आयोजित की गई है, जिसमे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है।

बता दें कि आज CM हाउस पर आयोजित इस हाई लेवल मीटिंग में प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी तीन माह तक सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार), प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक कार्यरत रहने के आदेश दी है, साथ ही डॉन दिन शनिवार रविवार शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे ।

साथ ही आज की इस हाई लेवल मीटिंग में निंर्णय लिया गया है कि प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों में कल 8 अप्रेल से आगामी आदेश तक प्रत्येक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। साथ ही रविवार लॉकडाउन आगामी आदेश तक लागू रखने का भी निर्णय लिया गया है।

बता दें कि प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए कल 8 अप्रैल की रात 8 बजे से आगामी 7 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, और शाजापुर शहर में आज रात 8 बजे से अगले 2 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा ।