ड्रग्स केस: जेल में ही रहेंगे रिया और शोविक, जमानत याचिका खारिज

Share on:

रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद अब जमानत याचिका पर आज मुंबई की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया है। जैसा की आप सभी को पता है रिया चक्रवर्ती जेल की सलाखों के पीछे कैद हैं। साथ ही उनके भाई के साथ 6 और लोग भी अभी जेल की सलाखों के पीछे ही है। इन सभी लोगों को ड्रग्स कनेक्शन के चलते गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, बुधवार को कोर्ट ने रिया-शोविक समेत 6 अन्य की जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा था। जिसके बाद आज फैसला सामने आ गया है।

मुंबई की सेशन कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती समेत सभी 6 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इसका मतलब साफ है कि अब रिया को अभी जेल में ही रहना होगा। साथ ही रिया चक्रवर्ती के साथ ही शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, जैद विलात्रा और अब्‍दुल बासित परिहार को भी जमानत नहीं मिली है।

जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनका भाई शोविक चक्रवर्ती ने अपनी गिरफ्तारी के विरोध में मुंबई के सेशन कोर्ट में जमानत याचिका लगाई है। जिसके बाद कोर्ट में जमानत याचिका पर फैसला लिखा जाना शुरू हो चुका है। रिया और शोविक समेत 6 आरोपियों की जमानत याचिका पर फैसला सुनाया जाएगा।

गौरतलब है कि रिया और शोविक पर लगी 27 A की नारकोटिक्स एक्ट की धारा उनके लिए मुसीबत बन सकती है। क्योंकि उनपर लगे आरोप में जो ड्रग्स रिया और शोविक ने ख़रीदे थे वह ड्रग्स उनके लिए नहीं थे किसी और के लिए थे इसलिए उनपर अभी भी गहरी मुसीबत बनी हुई है।