ड्रग्स केस: आज जमानत अर्जी बॉम्बे हाईकोर्ट में देंगे रिया और शोविक!

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में आए दिन नए नए मोड़ सामने आ रहे हैं। वही एनसीपी द्वारा रिया चक्रवर्ती और शोविक को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद से वह अब तक जेल में ही है। जिसके बाद आज वह दोनों बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत की अर्जी देंगे। इससे पहले भी इनकी जमानत अर्जी को कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था।

आपको बता दे, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया और शोविक दोनों के लिए न्यायिक हिरासत मांगी थी जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा है। ये दोनों के लॉयर ने अब तक कई बार कोर्ट में जमानत की अर्जी दी है लेकिन अब तक कोर्ट ने इसे ख़ारिज कर दिया है। लेकिन अब एक बार फिर ये दोनों जमानत याचिका हाई कोर्ट में देने वाले है। ये देखना है कि क्या अब कोर्ट इसे ख़ारिज करेगा या फिर इन्हे जमानत दे देगा।

जानकारी के मुताबिक, बेल एप्लिकेशन्स आज हाईकोर्ट में दी जाएंगी ताकि कल उन पर सुनवाई हो सके। वहीं इनके वकील ने एक बयान में कहा था कि वो बेल एप्लिकेशन के लिए किसी तरह की हड़बड़ी में नहीं हैं। अगर हमें आज आदेश की कॉपी भी मिल जाए तो भी हम किसी तरह की हड़बड़ी में नहीं हैं। हम ऑर्डर को NCB के लेवल पर स्टडी करेंगे, इसके प्रभावों और डेवलपमेंट को देखेंगे उसके बाद तय करेंगे। कयासों के लिए कोई जगह नहीं है। एक बार ये फाइल हो जाएगी तो जमानत याचिका की कॉपी शेयर की जाएगी।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह केस को अब तक भी कोई ठोस सबूत नहीं मिल पा रहा है। इस केस के लिए एनसीबी, सीबीआई, और मुंबई पुलिस सब मिलकर जांच में जुटे हुए है। हलांकि मामला फिलहाल सीबीआई के हाथ में है और इसमें ड्रग्स एंगल जुड़ने के बाद से केस की गुत्थी और उलझती जा रही है।