ड्रग्स केस : पत्नी दीपिका को अकेले नहीं छोड़ना चाहते रणवीर, एक्टर का NCB से ऐसा अनुरोध

Akanksha
Published on:

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ें ड्रग्स केस में एक के बाद एक हिंदी सिनेमा की कई अदाकाराओं के नाम सामने आ रहे हैं. अब तक रिया चक्रबर्ती, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, दीया मिर्जा और नम्रता शिरोड़कर सहित इस केस में कई नाम सामने आ चुके हैं. ड्रग्स केस में जहां फिलहाल एक्ट्रेस रोया चक्रबर्ती और उनके भाई शौविक 6 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैअन, तो वहीं NCB ने आज रकुल पर्रेट सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया था, जबकि शनिवार को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से NCB इस केस के सिलसिले में पूछताछ करेगी.

NCB ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को केस के सिलसिले में समन जारी कर दिया है और उन्हें कल पूछताछ के लिए बुलाया है. NCB के निर्देश पर दीपिका पादुकोण भी गोवा से मुंबई वापस लौट चुकी है और वह कल NCB के सामने होंगी. हालांकि NCB द्वारा दीपिका से पूछताछ किए जाने के मामले को लेकर दीपिका के पति अभिनेता रणवीर सिंह चिंतित नजर आ रहे है. इसे लेकर उन्होंने NCB से एक विशेष अनुरोध किया है.

अभिनेता रणवीर सिंह ने NCB से अनुरोध करते हुए कहा है कि जब NCB दीपिका से पूछताछ करेगी उस समय क्या वे भी दीपिका के साथ मौजूद रह सकते हैं ? बता दें कि NCB को दिए अपने आवेदन में रणवीर ने कहा है कि दीपिका कभी-कभी चिंताग्रस्त होने के साथ घबरा जाती है. ऐसे में क्या मैं भी दीपिका के साथ आ सकता हूं. दूसरी ओर रणवीर के आवेदन पर NCB की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है.