ड्रग्स केस : NCB के सामने रकुल प्रीत ने कहा क़ुबूल है, हुआ यह बड़ा ख़ुलासा

Akanksha
Published on:

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ें ड्रग्स केस में आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी कि NCB ने बॉलीवुड अदाकारा रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ की. इससे पहले इस केस में नाम सामने आने के बाद NCB ने अदाकारा को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था.

रकुल प्रीत ने कुबूली रिया चक्रबर्ती से चैट की बात…

पहले आपको इस बात से अवगत करा दें कि NCB द्वारा रकुल से पूछताछ ख़त्म हो चुकी है. वहीं रकुल प्रीत सिंह अपने घर लौट चुकी है. अब NCB करिश्मा प्रकाश पर सवालों की बौछार करेंगी. इससे पहले NCB ने करिश्मा और रकुल को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की थी. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस रकुलप्रीत ने NCB के सामने ड्रग्स लेने की बात पर इंकार किया है, वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ने एक्ट्रेस रिया चक्रबर्ती संग ड्रग्स चैट की बात क़ुबूल की है. दोनों अदाकाराओं के बीच ड्रग्स को लेकर 2018 में बात हुई थी.

अगला नंबर दीपिका पादुकोण का…

बता दें कि ड्रग्स मामले में श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, नम्रता शिरोड़कर और दिया मिर्जा जैसी जानी-मानी अभिनेत्रियों का नाम अब तक सामने आ चुका है. आज जहां इस केस में एक्ट्रेस रकुल से NCB ने पूछताछ की है, तो वहीं अब शनिवार को इस केस के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से पूछताछ की जाएगी.