मुंबई: आज यानी शनिवार को तीन हफ़्तों के बाद एक्टर शाहरुख़ खान (Shahrukh khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan khan) को ड्रग्स केस से राहत मिलने जा रही है. वे आज जेल से बाहर आ सकते हैं. बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें गुरुवार को जमानत दे दी थी. लेकिन जमानत के कागजात सही समय पर जेल ने नहीं पहुंचने की वजह से आर्यन को रिहा नहीं किया गया.
दूसरी तरफ, आज सुबह जेल अधिकारियों ने जमानत आदेश लेने के लिए करीब साढ़े पांच बजे आर्थर रोड जेल के बाहर जमानत की पेटी खोली. कल आर्यन खान के जमानत आदेश की कॉपी इसी पेटी के अंदर रखी गई थी. जेल के एक अधिकारी ने कहा, “कानून सभी के लिए समान है. हम किसी को कोई खास तव्वजो नहीं देते. जमानत के कागजात प्राप्त करने का अंतिम समय शाम के पांच बजकर 30 मिनट था और यह समय-सीमा पार हो चुकी है. वह आज रिहा नहीं हो सकेंगे.”