ड्रग्स केस: 3 पेड्लर की गिरफ्तारी के साथ 4 करोड़ की ड्रग एनसीबी ने की बरामद

Ayushi
Published on:

सुशांत सिंह के जाने के बाद इस केस में अब भी नए नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुंबई टीम इस केस में ड्रग्स कनेक्शन ढूंढ़ने में लगी हुई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुंबई टीम ने हाल ही में बॉलवुड ड्रग्स सप्लाई करने वाली चेन को अपने कब्जे में कर लिया है। इसमें से जो बॉलीवुड में सबसे बड़ा ड्रग सप्लायर है उसका नाम है राहिल विश्राम। आपको बता दे, एनसीबी इस केस में सभी ड्रग्स कनेक्शन को ढूंढ निकलना चाहती है साथ ही वह ड्रग्स कनेक्शन की चेन को तोड़ना चाहती है लेकिन अभी भी कई लोग बाकि है जो उनके हाथ नहीं लग पाए है।

एनसीबी लगातार छापेमारी कर रही है। वह बॉलीवुड के ऐसे सेलेब्स भी धुंध रही है जो इस कनेक्शन में शामिल है। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने मुंबई के पोवाई में छापा मारा और दो से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। इसी के साथ करीबन 500 किलोग्राम के ड्रग्स जब्त किए है। जो चीज़ बरामद की गई है उसे बाजार में 6 से 8 हजार रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा था। जैसा की आप सभी जानते है इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को बनाया गया है।

वह इस केस में फंसी हुई है। इस मामले की तहकीकात करते हुए समीर वानखेड़े और उनकी टीम को राहिल की डिटेल्स मिलीं जो कि सीधे तौर पर इस नेटवर्क से कनेक्ट होती हैं। इसके बाद ही राहिल के वर्सोवा स्थित घर पर छापा मारा गया। जहां से उच्च गुणवत्ता की नारकोटिक ड्रग प्राप्त हुई। जो तक़रीबन 1 किलो थी। मार्केट में इसकी कीमत तकरीबन 3 से 4 करोड़ रुपये होगी। साथ ही राहिल के घर से 4.5 लाख रुपये भी एनसीबी ने सीज किए हैं।

अब एनसीबी राहिल द्वारा दी गई लीड को फॉलो कर रही है। जिसकी मदद से उनके बॉस को पकड़ा जाएगा। दरअसल, राहिल के बॉस का पकड़ा जाना बॉलीवुड ड्रग सप्लाई चेन को क्रैक करने में एक बड़ी कामयाबी हो सकती है। आपको बता दे, राहिल का उन सभी से कनेक्शन हे जो अभी एनसीबी की गिरफ्त में है। साथ ही राहिल के अनुज केसवानी, कैजान और शोविक चक्रवर्ती के साथ सीधे लिंक पाए गए है। वहीं तलवार नाम का एक और पैडलर है जिसके बारे में NCB अभी पड़ताल कर रही है।