जिला जेल से वीडियो बनाकर बदमाश ने दी दवा व्यापारी को धमकी

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। शहर में अपराध दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। खुलेआम घूमने वाले बदमाश हर दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन अब जेल में बंद अपराधी भी वीडियो के माध्यम से लोगों को धमकाने का कार्य कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें इंदौर जिला जेल में बंद अपराधी ने वीडियो बनाकर दवा व्यापारी को धमकी दी है। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो बढ़ते अपराध को तो दर्शा ही रहा है साथ ही जिला जेल में मुस्तैद अधिकारियों की लापरवाही पर सवालिया निशान भी खड़ा कर रहा है।

जानकारी के अनुसार चंदन नगर का बदमाश इमरान क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के बाद साल भर से करीब 2 दर्जन अपराधो के चलते जिला जेल में बंद है। जेल में बंद अपने साथी से चंदन नगर के बदमाश हैदर और शाहरुख मिलने पहुंचे मुलाकात के दौरान यह बदमाश संतरी को चकमा देकर अपने साथ प्रतिबंधित क्षेत्र में मोबाइल ले गए उसके बाद जेल में बंद बदमाश इमरान ने चंदन नगर के दवा व्यापारी को नशे से जुड़ी एक टेबलेट न देने पर धमकी दी और यह वीडियो बाद में उसके साथियों ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जानकारी के अनुसार हैदर और शाहरुख पर चंदननगर और अन्नपूर्णा क्षेत्र में चोरी, मारपीट व अवैध वसूली के कई केस दर्ज है और इसके चलते कई बार यह अपराधी हवालात के चक्कर भी लगा रह चुके हैं। जिला जेल के बाहर से शाहरुख ने एक और वीडियो बनाया है जिसमें वह एमआइजी इलाके के कई बदमाश के जल्द ही बाहर आने की दुआ मांग रहा है।