बूंदों की सवारी

Share on:

सुनो बच्चों, चलो आओ…मैं, तुम्हें बारिश की बूंदों से मिलवाता हूं, कुछ ठंडी, कुछ चुटीली सी, बूंदे जो न केवल हमें, बल्कि समूचे जगत में नवजीवन और प्राण फूंकती है उनसे मिलवाता हूं ।

घुमड़ते काले बादलों के साथ बाबूजी ने बारिश के बहाने जल, प्रकृति और संस्कृति से जोड़ने के लिए बच्चों को रिझाना चाहा, मगर बच्चे हैं कि उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगी।

चारों बच्चे मोबाइल से बंधे बैठे थे, कोई खेल खेल रहा था, तो कोई सामाजिक माध्यम का उपयोग करने में लगा हुआ था। बच्चों के कमरे में मध्यम रोशनी के बीच, चारो कोनो में बच्चो का मोबाइल की रोशनी में नहाना, बाबूजी को पल प्रतिपल खल रहा था।

मोबाइल की लत के चलते घर में ना बच्चों की खिलखिलाहट और न धमाचौकड़ी, ऐसा लग रहा था कि बचपन ने असमय मुँह मोड़ लिया ।

बेबस बाबू जी ने स्टूल खसकया और खिड़की के बाहर लगी मधुमालती के फूलों को निहारने लगे,

वर्षा की बूंदे फूलों का श्रृंगार कर रही थी वही पत्तियों पर बूंदों के मोती सावन का आँचल सजा रहे थे।

कभी बाबूजी, खिड़की में से हाथ निकालकर हाथ पर पड़ी झुर्रियों को भिगोते तो कभी पलकों पर सजी बूंदों की बेटियां से मुलाकात करते, मुस्कुराने लगते।

लाख कोशिश के बाद भी बच्चों को प्रकृति और वर्षा से जोड़ने की जुगत भी बच्चों को मोबाइल, लैपटॉप और आभासी दुनिया से दूर न कर सकी। थक हार कर बाबू जी ने कागज की कश्ती बनाई और उस पर चारों बच्चों का नाम लिखकर , वर्षा से जीवन्त हुई बहती नदी में छोड़ दिया। कश्ती डगमगाती हुई, बूंदों से संघर्ष कर रही थी तभी कड़कड़ाती बिजली के साथ बिजली गुल हो गई, फिर क्या था एक एक करके सभी बच्चे कश्ती पर सवार होकर झूमने लगे, बाबूजी के संग।

विजय सिंह चौहान

परिचय

नाम – विजय सिंह चौहान
शिक्षा – एम. कॉम., एल. एल. बी., बी. जे.कॉम, (पत्रकारिता)

साहित्यक सफर

साहित्यजगत की प्रमुख पत्रिका वीणा,विश्वगाथा, संगिनी, स्मेश, हरियाणा प्रदीप, राजपूत वाणी में सतत रचनाओं का प्रकाशन।

विधि पुस्तको में विधि रिपोर्ट्स, विधि आलेख व सम्पादन

  • क्षितिज के वार्षिक अंक में सहभागिता
  • विचार प्रवाह का साझा अंक में सहभागिता
  • आकाशवाणी, से वार्ता का सतत प्रसारण।
  • उपलब्धि-पुरस्कार – डॉ .एस. एन. तिवारी स्मृति पुरुस्कार, इंदौर

सम्पर्क

कार्यालय- 30, अधिवक्ता चेम्बर, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय परिसर, इंदौर
मोबाइल नंबर – 9691555365

अणुडाक -vijaysinghchouhan22@gmail. com