नए साल पर एक तरफ देश भर में जश्न जारी है। वहीं दूसरी तरफ बस और ट्रक ड्राइवरों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। ड्राइवरों के इस आक्रोश की वजह केंद्र सरकार द्रारा लाये जा रहे हिट एंड रन के नए कानून के तहत है। सरकार का दावा है की इस कानून से सड़कों पर होने वाले हादसों में कमी आएगी। मगर ड्राइवरों और चालकों का कहना है कि यह कानून हम लोगों के लिए काला कानून के बराबर है।
मध्यप्रदेश के कई शहरों में इसको लेकर आज ड्राइवरों की हड़ताल जारी है। ज्यादातर पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन आज राज्य के इंदौर, भोपाल जैसे बड़े शहरों में बंद है। जिसकी वजह से लोगों को काफी समस्या उठानी पड़ रही है। बस चालकों ने जगह-जगह चक्का जाम कर चौराहा जाम कर दिया। चौराहे पर वाहनों को खड़ा कर दिया गया। इसके साथ ही प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की किल्लत शुरू हो गई है।
इंदौर, भोपाल और सागर में पेट्रोल भरवानें के लिए लोगों की काफी लम्बी कतार देखने को मिल रही है। इस हड़ताल में बस, ऑटो और लोडिंग वाहन चालक भी शामिल हैं। आपको बता दें की केंद्र सरकार के नए कानून के तहत एक्सीडेंट होने पर ड्राइवर को 10 साल की सजा और 7 लाख के जुर्माने का प्रविधान किया गया है। अभी तक इस कानून में ड्राइवर को 2 साल की सजा थी। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हड़ताल दो-तीन दिन और चलेगी।