मध्यप्रदेश के पेट्रोल, डीजल टैंकरों के ड्राइवर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे, पंप ड्राई होने से बड़ा संकट शुरू

Share on:

हिट एंड रन दुर्घटनाओं के मामले में नए दंडात्मक कानूनों के विरोध में एलपीजी, पेट्रोल और डीजल टैंकर ट्रक ड्राइवरों ने शनिवार को अचानक हड़ताल शुरू कर दी है। करीब तीन दिनों तक भोपाल के 400 ट्रक और टैंकर ड्राइवर हड़ताल पर रहेंगे। जिससे आने वाले कुछ दिनों तक पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सेवाएं बंद होने की आशंका जताई जा रही है।

एमपी के सभी पेट्रोलियम डिपो में नही पहुँच रहे टैंकर ड्राइवर, सिंगरौली, सागर, भिटौनी, रतलाम, सहित सभी डिपो के बाहर ड्राइवर हड़ताल में, सतना सहित प्रदेश के अधिकांश पेट्रोल पंप हुए खाली, कल तक निर्णय न होने से प्रदेश में वाहनों के थम जाएंगे पहिये, सरकार द्वारा लाये गए नए कानून से नाराज होकर तेल टैंकरों के ड्राइवरों ने अनिश्चितत कालीन हड़ताल शुरू की।

बता दें की कुछ दिनों पहले ही लोकसभा में हिट एंड रन रोड एक्सीडेंट केसों को लेकर एक सख्त और नया रोड एक्सीडेंट कानून पास हुआ है। नए कानून के तहत एक्सीडेंट के बाद भागने वाले ड्राइवर पर 10 साल की सजा के साथ-साथ 7 लाख तक अर्थदंड की सजा का प्रावधान किया गया है। यदि कभी किसी से गलती से भी एक्सीडेंट हो गया है, तो वह घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचा कर अपनी सजा कम करवा सकता है।