देश की पहली बिना ड्राइवर वाली मेट्रो को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Share on:

आज पीएम मोदी देश को नए साल के पहले एक तोफहा दिया है, दरअसल पीएम मोदी आज देश की पहली बिना डाइवर वाली ट्रैन को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी इस ट्रैन की उदघाटन आज 11 बजे ट्रैन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । इसके साथ आज ही आज पीएम मोदी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का भी शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम भी शामिल होंगे।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि, “मुझे आज से लगभग 3 साल पहले मजेंटा लाइन के उद्घाटन का सौभाग्य मिला था। आज फिर इसी रुट पर देश की पहली ऑटोमेटिड मेट्रो का उद्घाटन करने का अवसर मिला। ये दिखाता है कि भारत कितनी तेजी से स्मार्ट सिस्टम की तरफ आगे बढ़ रहा है। ”

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘आज नेशनल कॉमन मॉबिलिटी कार्ड से भी मेट्रो जुड़ रही है। पिछले साल अहमदाबाद से इसकी शुरुआत हुई थी। आज इसका विस्तार दिल्ली मेट्रो की एयर पोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर हो रहा है।’

भारत एक नए युग की ओर
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि ये नवोन्मेष यात्रा को सुगम बनाने के एक नये युग की शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने जारी बयान में कहा कि ओस बिना चालक के चलने वाली रेल पूरी तरह से स्वचालित होगी, यह रेल किसी भी तरह मानवीय त्रुटि होने की उम्मीद खत्म कर देगी। यह ड्राइवर रहित ट्रैन दिल्ली की जनकपुरी पश्चिम-बॉटनिकल गार्डेन लाइन पर शुरू होने के बाद यह 2021 के मध्य में मजलिस पार्क-शिव विहार लाइन पर शुरू हो सकती है।

https://twitter.com/PMOIndia/status/1343199953053773826?s=20