Indore News : ड्राईव इन वैक्सीनेशन सेंटर आज से शुरू, ऑन द स्पॉट होगा रजिस्ट्रेशन

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि निगम द्वारा शहर में नागरिकों की सुविधा हेतु विधानसभा 1 वीआईपी रोड दलालबाग, विधानसभा 2 मदन महल गार्डन के पास कनकेश्वरी देवी ग्राउंड पर, विधानसभा 5 नेहरू स्टेडियम में धनवंतरी ड्राईव इन वैक्सीनेशन सेंटर कल दिनांक 1 जुन 2021 से सुबह 10 बजे शुभारंभ होगा। शेष 3 विधानसभा में भी शीघ्र ही ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर प्रारंभ किए जाएंगे।

आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि यहां पर 45 प्लस को कोविशिल्ड का प्रथम और द्वितीय डोज लगाया जाएगा, यहीं पर उनका रजिस्ट्रेशन ऑन स्पॉट किया जावेगा, टू व्हीलर और फोर व्हीलर पर आने वाले व्यक्तियों को वाहन से नीचे उतरे बिना ही वैक्सीनेशन किया जावेगा। दूसरा डोज भी उन नागरिकों को लगाया जावेगा जिनको प्रथम डोज लगने के बाद 84 दिन पूर्ण हो चुके है। वैक्सीनेशन लगाने हेतु आने वाले नागरिकों का धनवंतरी ड्राईव इन वैक्सीनेशन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन स्पॉट पर ही किया जावेगा।

विगत दिवस कलेक्टर श्री मनीष सिंह, निगमायुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर स्थल का निरीक्षण विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री आकाश विजयवर्गीय, श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ श्री महेंद्र हार्डिया पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता आईडीए के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्मा के साथ वैक्सीन सेंटर स्थल का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, श्री अभय राजनगांवकर, श्री देवेंद्र सिंह, श्री श्रंगार श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री श्री अनूप गोयल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि निगम द्वारा धनवंतरी ड्राईव इन वैक्सीनेशन सेंटर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक में वैक्सीनेशन हेतु सुविधाऐं उपलब्ध कराई गई है। जहां पर 4 व 2 व्हीलर वाहनो के लिये पृथक-पृथक लेन बनाई जाकर परिसर में टेंट लगाकर छाया, पानी व प्रकाश की व्यवस्था की गई है। दो पहिया वाहनो के लिये व चार पहियां वाहनो के लिये पृथक- पृथक लेन में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है।

ड्राईव इन वेक्सीनेशन सेंटर में 2 व्हीलर व 4 व्हीलर से आने वाले व्यक्ति के वैक्सीन का कार्य उनके वाहन पर ही बैठे-बैठे किये जाने से उन्हे अत्यधिक सुविधा होगी, अन्य व्यक्तियो से न्यूनतम संपर्क होने व सोशल डिस्टेसिंग होने से कोविड 19 महामारी से सुरक्षा भी प्राप्त हो सकेगी। शासन के निर्देशानुसार निगम का प्रयास है कि शहर में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन सेंटर के माध्यम से इंदौर शहर में शत-प्रतिशत वैक्सिंग का कार्य किया जावे तथा नागरिकों में जागरूकता के लिए तथा उनके समय की बचत के लिए ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए आयुक्त द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर आवे और वैक्सीन अवश्य लगाएं !

जिला एवं निगम प्रशासन द्वारा शहर के 85 वार्डों में कोविड-19 जांच केंद्र

-1 जून मंगलवार से हर वार्ड में प्रारंभ होंगे कोविड-19 जांच केंद्र
-कोविड-19 जांच की सुविधा सस्ती दरों पर

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोविड-19 की समय पर जांच के साथ ही उपचार भी हो सके इसे हेतू जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन द्वारा 1 जून मंगलवार से हर वार्ड में कोविड-19 जांच केंद्र शुरू किए गए हैं जहां पर कोविड-19 जांच की सुविधा सस्ती दरों पर उपलब्ध रहेगी, यहां पर रुपए 600 में आरटीपीसीआर, रुपए 1300 कोविड-19 प्रोफाइल जांच, रु 300 में सीबीसी वे सीआरपी ब्लड जांच के साथ ही अन्य सभी प्रकार की खून की जांच सस्ती दरों पर उपलब्ध रहेगी एवं कोविड-19 जांच केंद्र पर समय: सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि जिला प्रशासन एवं नगर पालिक निगम, इन्‍दौर द्वारा शहर के 85 वार्डों में सेंट्रल लैब, संपूर्ण सोडाणी डायग्नोस्टिक क्लीनिक एवं न्यूबर्ग सुप्राटेक रेफरेंस लेबोरेटरी, श्री अरविंदो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के सहयोग से कोविड-19 जॉंच केन्‍द्र स्‍थापित किये गये है, जहां पर नागरिक कोविड-19 संबंधित एवं अन्‍य समस्‍त प्रकार खून की जॉंच सस्‍ती दरों पर करवा सकेगें। जॉंच की रिपोर्ट 24 घण्‍टे के अन्‍दर दी जावेगी।

अपने नजदीकी कोविड-19 जॉंच केन्‍द्र की जानकारी हेतु दी गई लिंक पर जाएं : https://bit.ly/3yQqpG7