तुलसी सिलावट की पहल पर सांवेर में ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर शुरू

Share on:

भोपाल : प्रदेश के जल-संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट शुक्रवार को सांवेर की कृषि उपज मण्डी परिसर में बनाये गये ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर पहुँचे और वहाँ टीकाकरण कराने आये नागरिकों से चर्चा की और कहा कि वैक्सीनेशन एक सुरक्षा चक्र की तरह काम करता है।

उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन कोरोना संक्रमण के मामले में ब्रह्मास्त्र की तरह है। मंत्री श्री सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि प्राय: यह देखा गया है कि जो लोग वैक्सीनेशन के बाद कोरोना संक्रमित हुए, उनमें बीमारी के गंभीर लक्षण नहीं पाये गये और वे शीघ्र ही स्वस्थ हो गये।

मंत्री श्री सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि अनलॉक के बाद भी बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि ड्राइव इन वैक्सीनेशन एक अच्छी व्यवस्था है। अभी 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का वैक्सीनेशन इन केन्द्रों पर हो रहा है। भविष्य में शासन के निर्देश पर 18 वर्ष अधिक आयु के युवाओं का भी वैक्सीनेशन इन केन्द्रों पर किया जायेगा।