Dream Girl 2 : ‘मेरे प्रिय आशिकों…चार साल बाद दिल का टेलीफोन रिंग…..’ लेटर लिख फिल्म की पूजा ने अनाउंस की रिलीज डेट

anukrati_gattani
Published on:

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के पोस्टर के साथ ही रिलीज हुए ‘ड्रीमगर्ल 2’ का भी टीजर रिलीज हुआ था। जिसको देख फैंस को इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से बना हुआ है। लेकिन, सभी की फेवरेट पूजा यानी की आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया पर एक पत्र के साथ ही फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ की नई डेट का ऐलान किया है।

अपने आशिकों के नाम ड्रीमगर्ल पूजा ने खत लिखा है। हालांकि, उस लेटर से आशिकों को नाराज किया है लेकिन फिर भी फैंस बहुत इंप्रेस हुए है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक्टर आयुष्मान ने फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस करते हुए एक लेटर शेयर किया है। उस पत्र में लिखा है, ” मेरे प्रिय आशिकों, चार साल बाद आपके दिल का टेलीफोन फिर से रिंग रिंग होगा। अब इसके लिए तैयारी भी तो शानदार; धमाकेदार और समूचीभरी होनी चाहिए ना? तो करो थोड़ा और इंतजार और हमें भेजते रहे ढेर सारा प्यार! अब 7 को साथ में नहीं, पूजा की किस ऑन अगस्त पच्चीस।” पोस्ट लिख के बताया कि फिल्म ड्रीम गर्ल 2 अब 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

आयुष्मान ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘पच्चीस बड़ी है मस्त मस्त, क्योंकि पूजा ड्रीमगर्ल आ रही है ऑन 25 अगस्त’। पहली बार अनन्य पांडे और आयुष्मान खुराना साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। यह फिल्म राज शांडिल्य के निर्देशन में बन रही है, इसके पहले पार्ट को भी लोगों ने बहुत पसंद किया था। एक्टर खुराना ने अपने किरदार पूजा में अपना बेस्ट आउटकम लाए थे, जिसे आज भी दर्शकों बीच बसा हुआ पाते हैं। वहीं, इस बार फिल्म में आयुष्मान और अनन्या के साथ ही साथ परेश रावल, विजयराज, सीमा पाहवा, राजपाल यादव और अन्नू कपूर के साथ कई किरदार देखने को मिलेंगे।