नई दिल्ली: देश में कोरोना के कारण काफी लोगों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हुई है, ऐसे में DRDO यानि कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने कोरोना के विरुद्ध इस जंग में और मरीजों की रक्षा के लिए कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी की दूसरी खेप जारी करने वाली है।
बता दें कि कल यानि की गुरवार को इस दवा को जारी किया जायेगा, इस कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी डॉ रेड्डीज़ लैब जारी करेगी। कल जारी होने वाली इस खेप में दवा के 10,000 सैशे जारी किये जायेगे।
जानकारी के अनुसार अब से दवा बाज़ारो में भी उपलब्ध होगी। जब देश कोरोना की इस दूसरी लहर से लड़ रहा था उस समय DRDO ने कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी बनाई थी और इस दवा की पहली खेप 17 मई को जारी की गई थी, जिसके बाद अब कल दूसरी खेप जारी की जाएगी।
साथ ही देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से इस दवा को जारी करते हुए बताया है कि – ‘2-डीजी दवा आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर है, कोविड-19 के मध्यम लक्षण वाले तथा गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर 2-डीऑक्सी-डी-ग्लुकोज दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को भारत के औषधि महानियंत्रक की ओर से मंजूरी मिल चुकी है।’ आगे उन्होंने कहा है कि “यह दवा कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए उम्मीद की किरण ले कर आई है, यह देश के वैज्ञानिक कौशल का अनुपम उदाहरण है।”