DRDO की कोविड रोधी दवा 2-DG की कीमत हुई तय, सरकारी अस्पताल को मिलेंगी छूट

Share on:

नई दिल्ली: देश में कोरोना के कारण काफी लोगों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हुई है, ऐसे में DRDO यानि कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने कोरोना के विरुद्ध इस जंग में और मरीजों की रक्षा के लिए कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी की दूसरी खेप बीते दिन गुरुवार को ही जारी की है, ये खेप डॉ रेड्डीज़ लैब द्वारा जारी की गई है। और जल्द ही ये कोविड रोधी दवा अब बाज़ारो में उपलब्ध होगी, ऐसे में आज इसकी कीमत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

जानकारी के अनुसार अब से दवा बाज़ारो में भी उपलब्ध होगी। जब देश कोरोना की इस दूसरी लहर से लड़ रहा था उस समय DRDO ने कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी बनाई थी और इस दवा की पहली खेप 17 मई को जारी की गई थी, जिसके बाद अब बीते दिन गुरुवार को इसकी दूसरी खेप जारी की गई है और इस दवा की कीमत को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

बता दें कि कोरोना मरीजों के ऑक्‍सीजन में उपयोग होने वाली इस कोविड रोधी दवा की प्रति पाउच कीमत 990 रुपये तय की गई है, साथ ही सरकारी अस्पतालों, केंद्र और राज्य सरकारों को ये दवा रियायती कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी।