3 बड़े शहरों में DRDO बनाएगा कोविड अस्पताल, मंत्री राजनाथ सिंह ने दिए ये निर्देश

Share on:

देश में जिस तरह से कोरोना बढ़ रहा है, ठीक उसी गति से सभी राज्यों को इसे संभालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है,क्योंकि कई बड़े रज्यो में संक्रमितों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि अस्पतालों में बेड की जगह नहीं है और दवाइया, इंजेक्शन भी नहीं है ऐसे में देश में इस महामारी के कारण बिगड़ते हालात को देख रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये एक एहम बैठक आयोजित की थी।

आज हुई इस बैठक में रक्षा मंत्री के साथ भारतीय तीनों सेना के प्रमुख, चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ, रक्षा मंत्रालय के सभी सचिव, डीआरडीओ चेयरमैन और डीजी आर्म्‍ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज शामिल हुए, जिसके बाद आज की इस बैठक में DRDO ने बताया है कि वो देश के कुछ बड़े जिलों में कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी शुरू करने वाले है।

DRDO ने आज की बैठक में यह जानकरी दी है कि जल्द ही वो लखनऊ में 450 बेड, वाराणसी में 750 बेड और अहमदाबाद में 900 बेड वाला कोविड अस्‍पताल बनाने जा रहा है, इतना ही नहीं आज की इस बैठक में मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी विभागों को ऑक्सीजन सिलेंडर और अतिरिक्त बेड मुहैया कराने के आदेश भी दिए है।

रक्षा मंत्री ने दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश-
आज की इस बैठक में उन्होंने राज्य सरकारों से संपर्क में रहने और हर संभव सहायता करने को भी कहा है। साथ ही उन्होंने आवश्यक सामान की आपातकाल खरीद के लिए सभी विभागों को विशेष अधिकार दिए।