DRDO Recruitment 2023: युवाओं लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा दिए मिलेगी जॉब, इस लिंक से चेक करें डीटेल

Suruchi
Published on:

DRDO Recruitment 2023: अगर आप सरकारी जॉब के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे है, फिर भी आपको कही जॉब नहीं मिल पा रही है तो ये खबर आपके फायदे के लिए है। जी हां रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने
CEPTAM प्रोजेक्ट स्टोर ऑफिसर, प्रोजेक्ट सीनियर एडमिन असिस्टेंट और प्रोजेक्ट एडमिन असिस्टेंट पर अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली है।

बता दें संगठन ने रोजगार समाचार 2023 में डिटेल भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 दिसंबर तक या उससे पहले drdo.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद चयन प्रक्रिया के बाद तय तारीख के अंदर मिले सभी आवेदनों की पूरी जांच होगी और आगे के सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और केवल शॉर्ट-लिस्ट किए गए उम्मीदवार को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन पूरी तरह से इंटरव्यू में कैंडिडेट्स द्वारा प्राप्त नंबरों की योग्यता के आधार पर होगा।

पद

-प्रोजेक्ट स्टोर ऑफिसर-1
-प्रोजेक्ट सीनियर एडमिन असिस्टेंट-5
-प्रोजेक्ट एडमिन असिस्टेंट-5

आवश्यक योग्यता :

Project Store Officer: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री (बी.ए/बी.कॉम/बी.एससी./बीसीए)
-प्रोजेक्ट सीनियर एडमिन असिस्टेंट- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री (बी.ए/बी.कॉम/बी.एससी./बीसीए/समकक्ष)

Project Admin Assistant- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री (बी.ए/बी.कॉम/बी.एससी./बीसीए/समकक्ष)।
आपको सलाह दी जाती है कि पदों के लिए डिटेल नोटिफिकेसन की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट से अपडेट ले सकते हैं।

आयु सीमा

– प्रोजेक्ट स्टोर ऑफिसर (पीएसओ) के लिए: 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

– प्रोजेक्ट सीनियर एडमिन असिस्टेंट (पीएसएए) के लिए: 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

– प्रोजेक्ट एडमिन असिस्टेंट (पीएए) के लिए: 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इस नियम के मुताबिक अधिकतम आयु में छूट के बाद कैंडिडेट की उम्र 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ये है अप्लाई करने की प्रक्रिया

1 – सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट-https://www.drdo.gov.in पर जाएं।

2 – इसके बाद होमपेज पर डीआरडीओ भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें।

3 – इसके बाद इस लिंक पर अपना फॉर्म भरना शुरू करें।

4 – फॉर्म भरने के बाद अब सभी अपेक्षित प्रमाणपत्र/ संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

5 – उसके बाद फीस का भुगतान करें।

6 – इसके बाद उसका प्रिंटआउट अपने पास निकाल कर रख लें।