चुनाव भी लड़ चुकी है ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत, मिले थे सिर्फ 15 वोट, जमानत हो गई थी जब्त

Deepak Meena
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी से ज्यादा अपने अजीबोगरीब अंदाज से चर्चाओं का विषय बनी रहने वाली जानी-मानी अदाकारा राखी सावंत आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने आइटम नंबर करते हुए लोगों के बीच में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है और आए दिन उनसे जुड़ी कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हुई नजर आती है।

राखी सावंत को एक अच्छी एक्ट्रेस के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंटरटेनमेंट क्वीन और ड्रामा क्वीन के नाम से जाना जाता है। आए दिन में कुछ ऐसा करती है जो की चर्चाओं का विषय बन जाता है राखी सावंत आज अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। ऐसे में आज हम उनके जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें आपको बताने जा रहे हैं, जिससे ज्यादातर लोग आज भी दूर है।

राखी सावंत ने टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड, कन्नड़, मराठी, उड़िया, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया है। 2006 में वो रियलिटी टीवी सीरीज ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन का हिस्सा थी, इसके बाद वो कई और सीजन में नजर आ चुकी हैं। बिग बॉस के हर सीजन में राखी सावंत को बुलाया जाता है और वह घर वालों को जमकर एंटरटेन करती हुई नजर आती है।

एक्ट्रेस की अधिकारी के बारे में सब जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं राखी सावंत चुनाव भी लड़ चुकी है जी हां राखी सावंत ने जब मुंबई उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था तो उन्हें सिर्फ 15 वोट मिले थे और उनकी जमानत जब्त हो गई थी। राखी सावंत ने जून 2014 में राष्ट्रीय आम पार्टी से इस्तीफा दे दिया और आरपीआई पार्टी में शामिल हो गईं और दलितों के लिए काम करने की इच्छा जाहिर की थी।