ड्रेनेज, वाटर लाइन का विकास कार्य शुरू, हार्डिया विधायक ने किया भूमि पूजन

Pinal Patidar
Published on:

हार्डिया विधायक महोदय के कर कमलों से पुष्प विहार के सदस्यों के द्वारा कल ड्रेनेज, वाटर लाइन आदि के कार्य को प्रारम्भ करने के लिए भूमि पूजन संपन्न कराया गया। वहीं इस समारोह में मुख्य अतिथि हार्डिया और राजेश उदावत अतिथि के रूप में उपस्थिति थे।

बता दें स्वागत समारोह व उद्बोधन उपरांत भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया गया। जिसे पंडित ने पूर्ण विधि विधान से संपन्न कराया। इस प्रकार पुष्पविहार कॉलोनी के लिए यह दिन बहुत ही यादगार बन गया। जिसमें कॉलोनी के सर्वांगींण सुंदर विकास की संभावनाएं पनपने लगीं।