cyber security के लिए काम करने वाले डॉ. वरुण कपूर को मिल चुके हैं अब तक ये पुरस्कार

Piru lal kumbhkaar
Published on:

साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में डॉ. वरुण कपूर को दो पृथक पृथक राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। लंबे समय से रुस्तम जी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. वरुण कपूर साइबर के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं लगभग 11 साल की अवधि से न केवल अध्ययन, शोध , अन्वेषण, जागरूकता शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में सिखाने का कार्य डॉ. वरुण कपूर द्वारा किया गया है । उनके कार्यों को संपूर्ण भारत ही नहीं पूरे विश्व में सराहना पूर्व में मिली है और कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है । साइबर सुरक्षा, जागरूकता के विस्तार के क्षेत्र में इनके पृथक पृथक विश्व रिकॉर्ड जो world Book of records, London में दर्ज हुए हैं।

डॉ. वरुण कपूर द्वारा साइबर सुरक्षा, जागरूकता के क्षेत्र में 523 से ऊपर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार / कार्यशाला / वेबीनार लिए गये हैं जिनमें परोक्ष रूप से 4 लाख से ऊपर लोगों को जागरुक किया जा चुका है । उनके द्वारा Black Ribbon Initiative अभियान के साथ साथ The Black palm नामक अभियान भी चलाया गया है जिसमें पूरे देश भर के 5 हजार से अधिक पुलिस, अर्ध शासकीय बल व सेना के अधिकारियों को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के द्वारा प्रशिक्षित किया गया है । य ह भी एक रिकॉर्ड ही है । इसके अतिरिक्त कई राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं में भी व्याख्यान दिए जाते हैं व राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों में नियमित लेख भी प्रकाशित होते हैं । उनके द्वारा साइबर सुरक्षा, उपकरणों के उपयोग व सोशल मीडिया के विस्तार पर कई शोध किए गए हैं और यह शोध राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जनरल में प्रकाशित होते रहते हैं ।

डॉ. वरुण कपूर द्वारा कई विशेष योजनाएं भी इस क्षेत्र में चलाई गई हैं जिनमें पर्यावरण व वन्यप्राणी संरक्षण में तकनीकी के उपयोग की योजना Cyber claw प्रमुख है जिसके कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी उन्हें मिले हैं । साथ ही प्रोजेक्ट Cy-cops साइबर सुरक्षा, शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा एक प्रभावी योजना चलाई जा रही है ।

उनके इन उत्कृष्ट कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें कई पूर्व में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं । इसी कड़ी में कुछ दिन पूर्व ख्याति प्राप्त संस्था ‘ International Association of Scientist and Researcher द्वारा विज्ञान के विस्तार हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है जो कि एक गर्व का विषय है।

इसके कुछ समय उपरांत ही राष्ट्रीय संस्था Centre for Research on Cyber Intelligence and Digital Forensics (CRCIDF) द्वारा भी राष्ट्रीय साइबर पुरस्कार 2021 में उत्कृष्ट जूरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है । ये दोनों अवार्ड साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण माने जाते हैं और इन दोनों अवार्ड की डॉ. वरुण कपूर द्वारा प्राप्ति को बड़ी उपलब्धि कहा जा सकता है । इन पुरस्कारों की प्राप्ति उपरांत डॉ. कपूर ने हर्ष व्यक्त किया है और यह भी विश्वास दिलाया है कि वह इस क्षेत्र में और कार्य कर देश की जनता को लाभान्वित, सुरक्षित रखने का प्रयास करेंगे ।