Dr. Divya Gupta के पत्र पर MP में ‘द केरला स्टोरी’ हुई टैक्स फ्री, बोली- इस सराहनीय कदम के लिए सीएम शिवराज का आभार

Share on:

मध्यप्रदेश में ‘The Kerala Story’ को टैक्स फ्री किये जाने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. दिव्या गुप्ता ने कहा- मुझे यह बताते हुए अत्यंत हर्ष है कि ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने के संबंध में मेरे पत्र पर मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया और प्रदेश में ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा की। इस सराहनीय कदम के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करती हूँ।

उन्होंने कहा -फिल्म लव जिहाद के खतरों और इस प्रथा के शिकार होने के हानिकारक परिणामों के बारे में भारत भर की बेटियों को एक मार्मिक संदेश देती है। मैं अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील करना चाहूंगी कि वे भी अपने राज्य में ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने पर विचार करें।

गौरतलब हो कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 5 मई को रिलीज हुई The Kerala Story फिल्म को MP में टैक्स फ्री कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में फिल्म के रिलीज से पहले ही इसे टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही थी।

वहीं दूसरी ओर इस फिल्म को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि The Kerala Story फिल्म हर बेटी को देखनी चाहिए। यह फिल्म लव जेहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षड़यंत्र को उजागर करती है। इसके घिनौने चेहरे को सामने लाती हैं। क्षणिक भावुकता में आकर कुछ बेटियां किस तरह लव जेहाद के जाल में उलझ जाती हैं और फिर उनकी कैसे बर्बादी होती है, यह इस फिल्म में बताया गया है। इसमें आतंकवाद के डिजाइन को भी दिखाया गया है।