इंदौर : शहर के युवा डर्मोटोकॉज्मटॉलॉजिस्ट व हेयर ट्रांसप्लांट स्पेशलिस्ट डॉ. शुकेन दशोरे को ओवरऑल परफार्मेंस के लिए प्रतिष्ठित इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट, वेनेरियोलॉजिस्ट एंड लेप्रोलॉजिस्ट (आईएडीवीएल) द्वारा आईएडीवीएल यंग डर्मेटोलॉजिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। हैदराबाद में आयोजित आईएडीवीएल की 52वीं ऑल इंडिया कांफ्रेस डर्माकॉन 2024 में उन्हें यह प्रतिष्ठित अवार्ड दिया गया। यह पुरस्कार डर्मेटोसर्जरी के क्षेत्र में किए गए सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए दिया जाता है।
उन्हें कांफ्रेस में आयोजित पीआरपी वर्कशॉप का नेशनल कोआर्डिनेटर भी चुना गया था, जिसमें उन्होंने डर्मेटोलॉजिस्ट्स को पीआरपी के संबंध में प्रशिक्षित भी किया। इससे पहले डॉ. शुकेन को आईएडीवीएल द्वारा प्रेसीडेंट एप्रिशिएशन अवार्ड, एसोसिएशन ऑफ क्यूटानियस सर्जन्स ऑफ इंडिया का एसीएसआई इनोवेशन अवार्ड, क्यूटीकॉन मुंबई में उन्हें बेस्ट पेपर प्रजेंटेशन के लिए डॉ. ए.सी. परीख अवार्ड सहित कई अन्य अवार्ड मिल चुके हैं।
डॉ. शुकेन दशोरे ने प्रतिष्ठित एम्स दिल्ली से एमबीबीएस करने के बाद नागपुर से डर्मेटोलॉजी में एमडी सहित हेयर से संबंधित बीमारियों का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है। प्लेटलेट रिच प्लाजमा (पीआरपी) का उपयोग मेडिकल साइंसेस में बालों का झड़ना, गंजापन, बालों का पतला होने व टूटने के इलाज में किया जाता है। इसके लिए बनाए जाने वाले पीआरपी की कोई वैज्ञानिक विधि नहीं होना एक बड़ी समस्या है। इससे बीमारी में इलाज के समय पीआरपी बनाते समय प्लेटलेट की सही मात्रा का उपयोग करने में आ रही समस्या को दूर करने के लिए डॉ. दशोरे ने कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से सरल और प्रभावी बनाने सहित पीआरपी के कई अन्य इनोवेशन भी किए हैं। उनकी विभिन्न रिसर्च को प्रामाणिक मानते हुए उन्हें लगातार सम्मानित किया जा रहा है।