जन्मदिन नहीं मनाएंगे डॉ. रमन सिंह

Share on:

मेरे प्रिय छत्तीसगढ़वासियों एवं कार्यकर्ता भाईयो-बहनों, मैं ईश्वर का सदैव ऋणी रहा हूं कि मुझे मेरे प्रदेश के लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। जो स्नेह, प्रेम मेरे प्रदेशवासियों ने दिया है वह मेरे लिए ऑक्सीजन की तरह कार्य करता है। प्रदेश की जनता के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं का विश्वास व मेरे प्रति अनुराग ही मेरे जीवन की पूंजी है। पिछले कई वर्षों से आप सभी मुझे मेरे जन्मदिन के अवसर पर मिलकर शुभकामनाएं व बधाई देते आए हैं, आप सबके साथ ही मैंने इस दिन को मनाया है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण हमने कई अपनों को खोया है, कई कोरोना योद्धाओं ने भी अपनी जान गंवाई है, मेरे राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र की बहन शोभा सोनी समेत कई कार्यकर्ता हमारे बीच नहीं रहे। आप सब मेरा परिवार हैं, आप सबके साथ मेरी संवेदनाएं हैं। जब परिवार में शोक-संताप हो तो भला जन्मदिन पर उत्सव कैसे मनाया जा सकता हैं।

आप सबका हमेशा से आग्रह रहता है कि मैं जन्मदिवस पर आपके बीच रहूं, आपसे मिलूं। आपके असीम प्रेम के कारण वर्षों से इस दिन आपके साथ ही रहा हूं। लेकिन यह संकट व दुःख का समय है, मैं भी पहले ही कोरोना को हराकर स्वस्थ हुआ हूं, आप सबके स्वास्थ्य की भी मुझे चिंता है इसलिए इस बार जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है। आप सब से भी मेरा अनुरोध है कि संक्रमण को देखते हुए इस बार भेंट-मुलाकात न कर मुझे वर्चुअल माध्यम या सोशल मीडिया पर ही शुभकामनाएं दें, आप सभी मेरे हृदय में वास करते हैं, आप सभी मेरे अपने हैं, आप सबका स्नेह ही मेरा अस्तित्व है। आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद